IND Vs IRE: 18 अगस्त से शुरू होगी भारत-आयरलैंड के बीच टी20 की जंग, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

IND Vs IRE: भारतीय टीम को 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे पर तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है, जहां लंबे समय बाद वापसी करने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs IRE T20 Series: भारतीय टीम को 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे पर तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है, जहां लंबे समय बाद वापसी करने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच तीनों मुकाबले द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.

कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला?

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज को भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर मुफ्त में उठा सकते हैं.

भारत में कई युवा खिलाड़ियों को मिली जगह -

बता दें कि जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें रिकूं सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए खेल चुके हैं, जिसमें यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार शामिल हैं.

वहीं शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के चलते लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं. 

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल -

पहला मुकाबला:  शुक्रवार 18 अगस्त - द विलेज, डबलिन में.
दूसरा मुकाबला:  रविवार 20 अगस्त - द विलेज, डबलिन में.
तीसरा मुकाबला: बुधवार 23 अगस्त - द विलेज, डबलिन में.

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड -

भारतीय टीम -

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), जितेश शर्मा (विकेटकीपर,बल्लेबाज), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड टीम -

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर, बल्लेबाज), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.

calender
16 August 2023, 05:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो