score Card

IND vs PAK: इन 3 गलतियों से हारा पाकिस्तान, मेजबानी के बावजूद भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त

India vs Pakistan: 23 फरवरी को दुबई में इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की हार हुई है.पाकिस्तान की मेजबानी के बावजूद भारत ने करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद टीम की आलोचना हो रही है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

India vs Pakistan: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी. विराट कोहली की शतकीय पारी और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रन पर सिमट गई, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.  

इस हार के साथ पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान ने लगातार दो मैच गंवा दिए और अब उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम की इस हार के पीछे तीन बड़ी गलतियां रहीं, जिन्होंने उसकी किस्मत पर ताला लगा दिया. आइए जानते हैं वो तीन अहम कारण जिनकी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.  

1. बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप हुआ मिडिल ऑर्डर  

पाकिस्तान को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन उसके मिडिल ऑर्डर ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. बीच के ओवरों में पिच धीमी होती गई, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया. खासकर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 3 विकेट चटका दिए. कुलदीप ने एक ही ओवर में लगातार दो विकेट झटके, जिससे पाकिस्तान का स्कोर लड़खड़ा गया. उनके अलावा अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.

2. खराब फील्डिंग ने बिगाड़ा खेल  

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद कमजोर रही. टीम ने कई आसान कैच टपकाए, जिसका खामियाजा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा. शुभमन गिल को खुशदिल शाह ने 11वें ओवर में जीवनदान दिया, जबकि श्रेयस अय्यर का कैच 30वें ओवर में सऊद शकील ने छोड़ा. इन कैचों ने भारतीय बल्लेबाजों को जमने और बड़े शॉट लगाने का पूरा मौका दिया, जिससे पाकिस्तान की हार की नींव पड़ गई.  

3. गलत रणनीति, पांच गेंदबाजों का दांव पड़ा उल्टा  

पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले में सिर्फ 5 मुख्य गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया, जबकि भारत ने ऑलराउंडर्स पर भरोसा जताया. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. शाहीन अफरीदी ने अपने 8 ओवरों में 74 रन लुटा दिए, जबकि हारिस रऊफ ने 52 रन खर्च किए. पाकिस्तानी गेंदबाजों की खराब लाइन-लेंथ और कमजोर रणनीति ने भारत की जीत को और आसान बना दिया. 

calender
24 February 2025, 06:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag