score Card

वर्ल्ड चैंपियन भारत का दमदार आगाज, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में धमाकेदार जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाल ही में 50 ओवर के विश्व कप का खिताब जीतकर नया इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी मजबूत शुरुआत जारी रखी है. श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की. 

स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि की हासिल 

इस मैच में जीत के साथ-साथ स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने जैसे ही 18 रन पूरे किए, उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. इतना ही नहीं, वह दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स ने किया था. मंधाना ने यह उपलब्धि अपने करियर के 155वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की, जो उनकी निरंतरता और शानदार फॉर्म को दर्शाता है.

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा. श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर केवल 121 रन ही बना सकी. भारत की ओर से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्रीचरणी ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि फील्डिंग के दौरान तीन बल्लेबाज रन आउट हो गईं, जिससे श्रीलंका की रन गति पर और लगाम लग गई.

भारतीय टीम का आक्रामक रुख

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. हालांकि स्मृति मंधाना 25 रन और शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 15 रन बनाकर नाबाद रहीं.

भारत ने 122 रनों का लक्ष्य महज 14.4 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अपनी लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.

calender
21 December 2025, 10:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag