score Card

भारत की स्टार खिलाड़ी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत को विश्व कप सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. बीती रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अंतिम लीग मैच के दौरान उन्हें टखने में गंभीर चोट लगी थी.

प्रतीका रावल को चोट कैसे लगी?

बारिश से बाधित उस मैच में रावल फील्डिंग करते समय बाउंड्री लाइन के पास फिसलकर गिर गई थीं. गिरने के तुरंत बाद ही वह दर्द से कराह उठीं और टीम के फिजियो और सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर चली गईं. इसके बाद वह मैच में दोबारा मैदान पर नहीं लौटीं और न ही बल्लेबाजी करने आईं. उनकी अनुपस्थिति में अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की थी.

मैच के बाद 25 वर्षीय रावल की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उनके टखने में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि वह अब एक स्वतंत्र विशेषज्ञ डॉक्टर से आगे की राय लेंगी. इस चोट के कारण वह सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगी. रावल के लिए यह झटका बेहद निराशाजनक है, क्योंकि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में शानदार शतक जड़कर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ऋचा घोष की फिटनेस पर चिंता 

वहीं, भारतीय टीम को विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की फिटनेस को लेकर भी चिंता सता रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच नहीं खेला. हालांकि टीम प्रबंधन ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि ऋचा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह फिट हो पाएंगी या नहीं.

यदि ऋचा घोष भी फिट नहीं होती हैं, तो टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप पर और दबाव बढ़ जाएगा. उनकी जगह उमा छेत्री ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था और संभव है कि उन्हें सेमीफाइनल में भी मौका मिले. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मंधाना के साथ ओपनिंग कौन करेगा, क्योंकि प्रतीका रावल की अनुपस्थिति टीम संयोजन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबला कहां खेला जाएगा? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई में गुरुवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में उतरने से पहले अपनी ओपनिंग जोड़ी और विकेटकीपिंग विकल्प को लेकर जल्दी फैसला लेना होगा, ताकि वह इस अहम मैच में मजबूत संयोजन के साथ उतर सके.

calender
27 October 2025, 03:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag