score Card

दूसरी बार चैंपियन बनी महिला कबड्डी टीम...PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. फाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराया. इस साल यह टीम का दूसरा बड़ा टाइटल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई दी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को ढाका में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की और महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 के अंतर से हराया. इस टूर्नामेंट में कुल 11 देशों ने भाग लिया. यह जीत भारतीय टीम का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब है, इससे पहले भारत ने 2012 में बिहार में आयोजित महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन

भारत और चीनी ताइपे के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी मजबूती, रणनीति और तेज़ी का बेहतरीन प्रदर्शन किया. पूरे खेल में टीम ने विरोधी पर दबाव बनाए रखा और शानदार खेल कौशल का परिचय दिया. भारत ने मैच में लगातार बढ़त बनाकर चीनी ताइपे को मात दी. सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराया, जबकि चीनी ताइपे ने बांग्लादेश को 25-18 से पराजित किया. इस जीत ने साबित किया कि भारतीय महिला टीम ने अपनी मेहनत, प्रशिक्षण और अनुभव से विश्व स्तर पर अपनी जगह मजबूत की है.

प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने दी बधाई
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने जज्बे, कौशल और समर्पण से देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि यह जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी में आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी. गृहमंत्री अमित शाह ने भी टीम को बधाई दी और इसे भारत की खेल प्रतिभाओं की शिखर पर पहुंचने की मिसाल बताया.

लीग स्टेज से फाइनल तक की यात्रा
लीग स्टेज में भारत ने अपने दबदबे का परिचय देते हुए थाईलैंड, बांग्लादेश, जर्मनी और युगांडा को हराया. मार्च में एशियन चैंपियनशिप जीतने के बाद यह इस साल भारत का दूसरा बड़ा टाइटल था. भारत के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर ने कहा कि फाइनल और ट्रॉफी तक की यात्रा यह दिखाती है कि महिला कबड्डी पिछले कुछ वर्षों में कितनी तरक्की कर चुकी है और इस खेल की ग्लोबल अपील भी बढ़ रही है. पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम की मेहनत, विश्वास और टीमवर्क की तारीफ की.

भविष्य के लिए प्रेरणा
महिला कबड्डी टीम की यह जीत न केवल देश के लिए गर्व का पल है, बल्कि आने वाले वर्षों में युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी. यह उपलब्धि भारतीय खेल के विकास और महिला खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का उदाहरण है. इस विश्व कप की जीत ने साबित कर दिया कि भारत की महिला कबड्डी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है.

calender
24 November 2025, 11:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag