पटना में प्रॉपर्टी विवाद ने ली 3 जिंदगियां... बुजुर्ग की हत्या कर भाग रहे 2 अपराधियों को भीड़ ने उतारा मौत के घाट

पटना के भूपतीपुर में प्रॉपर्टी विवाद ने ट्रिपल मर्डर का रूप ले लिया. बाइक से आए बदमाशों ने 65 वर्षीय अशर्फी को कई गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. फायरिंग सुनकर भीड़ ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के भूपतीपुर इलाके में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रॉपर्टी विवाद के चलते 65 वर्षीय अशर्फी नाम के बुजुर्ग की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक से आए दो बदमाशों ने अशर्फी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. चश्मदीदों का कहना है कि हमलावरों ने उन पर पाँच से छह गोलियां चलाईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बुजुर्ग की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

भीड़ ने दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला

आपको बता दें कि फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े. बदमाश वहाँ से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ ने उन्हें पीछा कर घेर लिया. देखते ही देखते दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए और गुस्साई भीड़ ने दोनों अपराधियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर खत्म कर दिया. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन भीड़ का गुस्सा इतना तेज था कि पुलिस पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

गाँव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
इस ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया. भारी मात्रा में पुलिस बल और क्विक रिस्पॉन्स टीम को इलाके में तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए हैं और पुरानी रंजिश व प्रॉपर्टी विवाद को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच, तीनों शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब मृत हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है और प्रॉपर्टी विवाद में शामिल अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं, बल्कि लंबे समय से चले आ रहे विवाद का परिणाम है.

इलाके में दहशत, लोग सहमे
घटना के बाद लोग दहशत में हैं. बुजुर्ग अशर्फी की हत्या और फिर भीड़ द्वारा दो लोगों को पीट-पीटकर मार देने की घटना ने पूरे पटना को हिला दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद काफी समय से चल रहा था, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि यह तीन लोगों की जान ले लेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag