Video : छूटते ही पिटबुल ने किया अटैक...गली में खेल रहे 6 साल के मासूम का काट डाला कान, मालिक गिरफ्तार
दिल्ली के प्रेम नगर में एक पिटबुल ने छह वर्षीय बच्चे पर अचानक हमला कर उसके दाहिने कान को बुरी तरह काट दिया. बच्चा गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. पिटबुल उसके पड़ोसी राजेश पाल का था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल कुत्ते ने छह साल के मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. बच्चे के दाहिने कान को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खेलते-खेलते मौत के मुंह में पहुंचा बच्चा
परिवार और पड़ोसियों की सूझबूझ से बची जान
बच्चे के माता-पिता ने पड़ोसियों की मदद से उसे कुत्ते से छुड़ाया और तुरंत बीएसए अस्पताल, रोहिणी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उच्च केंद्र (Higher Centre) भेज दिया. बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
#Delhi: Pitbull mauls 6-year-old, bites off ear.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) November 24, 2025
A six-year-old boy suffered severe injuries, including the loss of his right ear, after being mauled by a pitbull dog in northwest Delhi's Prem Nagar area. #dogattack #pitbullattack #PremNagar @DelhiPolice pic.twitter.com/NM61YS31Rd
पेशे से दर्जी है कुत्ते का मालिक
जांच में सामने आया कि पिटबुल कुत्ता राजेश पाल नाम के व्यक्ति का है, जो पेशे से दर्जी है और प्रेम नगर-3 में रहता है. यह भी ज्ञात हुआ कि यह कुत्ता उसके बेटे सचिन पाल ने लगभग डेढ़ साल पहले लाया था. उल्लेखनीय बात यह है कि सचिन पाल इस समय धारा 307 आईपीसी के एक मामले में जेल में है.
कुत्ते के मालिक राजेश पाल गिरफ्तार
एसआई संदीप ने अस्पताल जाकर बच्चे का एमएलसी तैयार कराया और उसके पिता दिनेश का बयान दर्ज किया. बयान और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 291/125(b) जो आईपीसी की धारा 289/338 के बराबर है के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद कुत्ते के मालिक राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
हादसे के बाद इलाके में दहशत
घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिटबुल जैसी आक्रामक नस्लों पर सख्त निगरानी जरूरी है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे कुत्तों ने किसी बच्चे पर हमला किया हो. कई परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि खतरनाक नस्लों के पालतू जानवरों को लेकर कठोर नियम लागू किए जाएं.


