score Card

असरानी से लेकर धर्मेंद्र तक...मनोरंजन और राजनीति जगत के लिए दुखद रहा साल 2025, नहीं रहे ये दिग्गज

साल 2025 मनोरंजन और राजनीति जगत के लिए अत्यंत दुखद वर्ष रहा. धर्मेंद्र, सुलक्षना पंडित, सतीश शाह, असरानी, जुबीन गर्ग, मनोज कुमार और कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के निधन ने देश को शोकग्रस्त कर दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : साल 2025 भारतीय मनोरंजन और राजनीतिक दुनिया के लिए गहरे दुख का वर्ष साबित हुआ. कई दिग्गज कलाकारों, गायकों और नेताओं के निधन ने देशभर में शोक की लहर पैदा कर दी. उनके जाने से पैदा हुई कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी, लेकिन उनका योगदान हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहेगा.

बॉलीवुड ने खोया अपना ‘ही-मैन’

आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे राष्ट्र को स्तब्ध कर दिया. छह दशकों से अधिक समय तक उन्होंने हिंदी सिनेमा को यादगार किरदार दिए. उनकी सरलता, अभिनय कौशल और प्रभावशाली व्यक्तित्व ने उन्हें सिनेमा का अमिट हिस्सा बना दिया. धर्मेंद्र के जाने से बॉलीवुड ने एक युग का अंत देखा.

सुलक्षना का जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति
प्रसिद्ध अभिनेत्री और बेहतरीन प्लेबैक सिंगर सुलक्षणा पंडित का नवंबर 2025 में निधन हो गया. उन्होंने राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और शशि कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. उनकी मधुर आवाज़ ने हिंदी संगीत को कई बेहतरीन गाने दिए, जिन्हें आज भी लोग सुनकर भावुक हो जाते हैं.

असरानी और जुबीन गर्ग की यादें अमर रहेंगी
कोमेडी और अभिनय की दुनिया के स्तंभ सतीश शाह अक्टूबर 2025 में दुनिया को अलविदा कह गए. साराभाई vs साराभाई और मैं हूँ ना जैसे कामों ने उन्हें दर्शकों के दिल में खास जगह दिलाई. इसके साथ ही गोवर्धन असरानी ने भी 20 अक्टूबर 2025 को अंतिम सांस ली, जबकि संगीत जगत के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ. उनकी आवाज़ कई भाषाओं में अमिट छाप छोड़ गई.

मनोज कुमार का जाना फिल्म उद्योग के लिए बड़ा नुकसान
वेटरन अभिनेता मनोज कुमार का अप्रैल 2025 में निधन हुआ. क्रांति और रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों से उन्होंने सामाजिक सिनेमा की पहचान मजबूत की. इसी वर्ष पंकज धीर और मुकुल देव के निधन ने भी प्रशंसकों को गहरे दुख में डूबो दिया. पंकज धीर को आज भी लोग महाभारत में कर्ण की भूमिका के लिए याद करते हैं.

पूर्व CM विजय रूपाणी का निधन
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए एक दर्दनाक विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मृत्यु हो गई. उड़ान भरते ही हुए इस क्रैश ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया. हादसे की आग में सब कुछ पल भर में खत्म हो गया.

राजनीति जगत में लगातार घटती रोशनी
भारतीय राजनीति भी वर्ष 2025 में कई दिग्गज नेताओं को खो बैठी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 30 सितंबर को 93 वर्ष की उम्र में देहांत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अद्वितीय नेता बताते हुए श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के अनुभवी नेता दीनानाथ भगत का भी सितंबर में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनका योगदान जम्मू-कश्मीर की राजनीति में महत्वपूर्ण रहा.

calender
24 November 2025, 09:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag