मुझसे नहीं होगा ये काम...नोएडा में BLO ड्यूटी से परेशान हुई शिक्षिका, छोड़ दी टीचर की नौकरी
नोएडा की सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने BLO और शिक्षण कार्य की दोहरी जिम्मेदारी संभालने में कठिनाई बताते हुए इस्तीफा दे दिया. SIR प्रक्रिया में बढ़ते दबाव और कई BLOs पर दर्ज हुई FIR के बाद उनका पत्र वायरल हो गया.

उत्तर प्रदेश : नोएडा में एक सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की अतिरिक्त जिम्मेदारियों के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षण कार्य और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की ज़िम्मेदारियों को एक साथ निभाना असंभव हो गया था. उनका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि न तो वे ठीक से पढ़ा पा रही हैं और न ही BLO संबंधी कार्य पूरा कर पा रही हैं.
SIR प्रक्रिया में लापरवाही के आरोप में FIR दर्ज
BLO कोई अलग पद नहीं होता
BLO चुनाव आयोग का जमीनी प्रतिनिधि होता है, जिसकी जिम्मेदारी मतदाता सूची को सही, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाए रखना है. यह कोई अलग स्थायी पद नहीं होता बल्कि सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य के रूप में दिया जाता है. SIR के दौरान उन्हें हज़ारों फॉर्म भरवाने, पुराने रिकॉर्ड मिलान करने, घर-घर जाकर सत्यापन करने और डिजिटल एंट्री करने जैसे कठिन कार्य भी करने होते हैं, वह भी अपनी नियमित नौकरी के साथ.
काम का बोझ और मानसिक दबाव बढ़ा
कई BLOs ने शिकायत की है कि कई बार उन्हें कड़े समयसीमा में हर वोटर तक पहुँचने, तस्वीरें अपलोड करने और मोबाइल ऐप के जरिए डेटा दर्ज करने की बाध्यता का सामना करना पड़ता है. कई जगहों पर बढ़ते काम के बोझ को लेकर तनाव, बीमारियाँ और यहां तक कि आत्महत्या से जुड़े मामले भी सामने आए हैं.
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया
अधिकारियों के अनुसार, SIR प्रक्रिया को निष्पक्ष और सटीक रखने के लिए BLOs की सक्रियता बेहद ज़रूरी है. लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि दोहरी जिम्मेदारी उनकी क्षमता से बाहर है. पिंकी सिंह का इस्तीफा इस बात का संकेत है कि जमीनी स्तर पर कर्मचारियों को राहत और उचित प्रबंधन की आवश्यकता है.


