score Card

Gold माइनिंग में निवेश करने पर 5 साल की TAX छूट...अफगानिस्तान ने भारत को दिया बड़ा ऑफर

अफगानिस्ता के वाणिज्य और उद्दोग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को भारत से गोल्ड माइनिंग सहित कई अन्य क्षेत्रों में निवेश करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को इस निवेश के बदले टैक्स में 5 साल की छूट और 1% आयात टैरिफ का ऑफर दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को भारत में कई क्षेत्रों में निवेश करने का आग्रह किया. एसोचैम (Assocham) द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है. खासकर गोल्ड माइनिंग (सोने के खनन) जैसे क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को पाँच साल की टैक्स छूट दी जाएगी.

गोल्ड माइनिंग और मशीनरी आयात में छूट

आपको बता दें कि अजीजी ने गोल्ड माइनिंग पर विशेष जोर दिया और कहा कि इस क्षेत्र में तकनीकी और पेशेवर कंपनियों की आवश्यकता होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि खनन और प्रसंस्करण प्रक्रिया अफगानिस्तान में ही होनी चाहिए ताकि स्थानीय रोजगार सृजित किया जा सके. इसके साथ ही, भारतीय कंपनियों के लिए मशीनरी आयात पर केवल 1% टैरिफ लगेगा, जिससे निवेश की प्रक्रिया सरल और आकर्षक होगी.

वीजा और बैंकिग क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता 
अजीजी ने भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए छोटी-छोटी बाधाओं को दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने वीजा, एयर कॉरिडोर और बैंकिंग लेनदेन जैसी प्रक्रियाओं में सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उनका कहना था कि इन बाधाओं के कारण समग्र निवेश प्रक्रिया प्रभावित होती है. उन्होंने भारतीय अधिकारियों के सामने अफगानिस्तान में निवेश के अवसरों और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया.

अफगानिस्तान में निवेश की संभावनाएं
अजीजी ने कहा कि अफगानिस्तान में निवेश के लिए बहुत बड़ी संभावनाएँ हैं और वहां प्रतिस्पर्धा कम है. उन्होंने भारतीय कंपनियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें निवेश के लिए टैरिफ समर्थन और जमीन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी. उनका मानना है कि द्विपक्षीय निवेश और व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए इन पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है.

calender
24 November 2025, 07:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag