Gold माइनिंग में निवेश करने पर 5 साल की TAX छूट...अफगानिस्तान ने भारत को दिया बड़ा ऑफर
अफगानिस्ता के वाणिज्य और उद्दोग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को भारत से गोल्ड माइनिंग सहित कई अन्य क्षेत्रों में निवेश करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को इस निवेश के बदले टैक्स में 5 साल की छूट और 1% आयात टैरिफ का ऑफर दिया.

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को भारत में कई क्षेत्रों में निवेश करने का आग्रह किया. एसोचैम (Assocham) द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है. खासकर गोल्ड माइनिंग (सोने के खनन) जैसे क्षेत्रों में निवेश करने वाली कंपनियों को पाँच साल की टैक्स छूट दी जाएगी.
गोल्ड माइनिंग और मशीनरी आयात में छूट
Delhi: Minister of Commerce and Industry of Afghanistan, Alhaj Nooruddin Azizi says, "Regarding mutual investment, many sectors are included, pharmaceuticals, poultry, sugar, rice and cement. A decision has been made that in Afghanistan either capital will be invested there or… pic.twitter.com/YmYVzu0tgg
— IANS (@ians_india) November 24, 2025
वीजा और बैंकिग क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता
अजीजी ने भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए छोटी-छोटी बाधाओं को दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने वीजा, एयर कॉरिडोर और बैंकिंग लेनदेन जैसी प्रक्रियाओं में सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उनका कहना था कि इन बाधाओं के कारण समग्र निवेश प्रक्रिया प्रभावित होती है. उन्होंने भारतीय अधिकारियों के सामने अफगानिस्तान में निवेश के अवसरों और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया.
अफगानिस्तान में निवेश की संभावनाएं
अजीजी ने कहा कि अफगानिस्तान में निवेश के लिए बहुत बड़ी संभावनाएँ हैं और वहां प्रतिस्पर्धा कम है. उन्होंने भारतीय कंपनियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें निवेश के लिए टैरिफ समर्थन और जमीन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी. उनका मानना है कि द्विपक्षीय निवेश और व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए इन पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है.


