score Card

350वीं शहादत पर पंजाब सरकार के इंतजाम काबिले-तारीफ, टैंट सिटी में मुफ्त सुविधाओं ने जीता लोगों का दिल

पंजाब प्रशासन ने गुरु तेग बहादुर जी के समारोह के लिए तीन शानदार टेंट सिटियां तैयार की हैं, जिनमें हज़ारों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त आवास, गर्म कंबल, साफ-सुथरे शौचालय, बिजली, लाइट, चिकित्सा सुविधाएं और लंगर की व्यवस्था की गई है. परिवहन के लिए शटल बस और ई-रिक्शा मुफ्त हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : पंजाब प्रशासन ने गुरु तेग बहादुर जी के समारोह के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए तीन विशाल टेंट सिटियाँ तैयार की हैं. इन टेंट सिटियों में हजारों लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त आवास की व्यवस्था की गई है. हर टेंट में साफ-सुथरा और आरामदायक माहौल सुनिश्चित किया गया है, ताकि श्रद्धालु घर जैसा अनुभव प्राप्त कर सकें.

सर्दी और ठंड से बचाव के इंतज़ाम

सर्दियों में ठंड को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटियों में गर्म कंबल और गद्दे उपलब्ध कराए गए हैं. टेंटों की बनावट ऐसी की गई है कि ठंडी हवा अंदर प्रवेश न कर सके, जिससे रात में तापमान गिरने पर भी श्रद्धालु आराम से सो सकें.

बिजली, पानी और स्वच्छता
प्रशासन ने बिजली और लाइट की सुविधा हर टेंट में उपलब्ध कराई है. शौचालय और स्नानघर साफ-सुथरे बनाए गए हैं. पीने के पानी की विशेष व्यवस्था भी की गई है. इस तरह श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता.

परिवहन और शटल सेवाएं
टेंट सिटी से गुरुद्वारे तक पहुंचने के लिए हर कुछ मिनट में शटल बस और ई-रिक्शा की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई गई है. इससे श्रद्धालुओं को पैदल चलने की आवश्यकता नहीं पड़ती और उनकी यात्रा सहज और आरामदायक बनी रहती है.

चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं
टेंट सिटियों में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हैं. दवाइयों की मुफ्त उपलब्धता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल मदद मिल सके.

सुरक्षा और निगरानी
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और स्वयंसेवक पूरे समय टेंट सिटी में मौजूद रहते हैं. सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाती है. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग से व्यवस्थाएँ की गई हैं और रात में भी पूरी रोशनी बनी रहती है.

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया और प्रशंसा
श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुफ्त होने के बावजूद हर चीज व्यवस्थित और आरामदायक है. टेंट सिटी ने उन्हें घर जैसा अनुभव दिया और गुरु तेग बहादुर जी के समारोह में शामिल होने का अवसर और भी सुखद बना.

calender
24 November 2025, 07:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag