IPL 2024: रनों के पहाड़ में दबी मुंबई, SRH ने बनाया आईपीएल में अब तक सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2024 SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला 27 फरवरी बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

IPL 2024 SRH vs MI: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. सनराइजर्स ने हैदराबाद को 278 रनों का टारगेट दिया था लेकिन मुबंई इंडियंस ने केवल 245 रन ही बना पाई और इसके साथ मुबंई इंडियंस को लगातार दो मैंच में हार का सामना करना पड़ा है. 

हैदराबाद ने तोड़ा RCB का 13 साल पुराना रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला 27 फरवरी बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया. आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बोर्ड पर लगाए. हैदराबाद ने टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 263 रनों का टोटल बनाया था.

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. स्टाटिंग में मंयक अग्रवाल ने सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन फिर उसके बाद सनराइजर्स ने धमाकेदार पारी खेली. इस सीजन का पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने मुबंई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और देखते ही देखते हैदराबाद की एक अच्छे स्कोर पर  पहुंच गया. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए वहीं ट्रेविस हेड के बल्ले से 3 छक्के और 9 चौके निकले.

calender
27 March 2024, 10:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो