IPL 2025: राजस्थान और दिल्ली का महामुकाबला शुरू, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें जीत की रेस में अहम मुकाबले के लिए भिड़ रही हैं.

आईपीएल 2025 का रोमांच अब चरम पर है और इसी कड़ी में टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे ये मैच बेहद दिलचस्प हो गया है. आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है, वहीं दिल्ली की टीम बीते चार मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज़ नजर आ रही है.

राजस्थान ने टॉस जीता, पहले करेगी गेंदबाजी

संजू सैमसन ने टॉस जीतते ही गेंदबाजी का फैसला लिया, जो दिल्ली के होम ग्राउंड के इतिहास को देखते हुए एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है. अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक कुल 90 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 46 बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 43 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम सफल रही है. एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ.

अब तक की आमने-सामने की टक्कर

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान और दिल्ली के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 14 बार बाज़ी मारी है. खास बात ये है कि दिल्ली के घरेलू मैदान पर अब तक दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 6 बार दिल्ली ने और 3 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है.

दिल्ली की टीम ने पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज कर अपना विजयरथ कायम रखा है. हालांकि पिछले होम मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जिससे वे इस बार जीत की वापसी करना चाहेंगे. दूसरी ओर, राजस्थान लगातार स्थिरता बनाए हुए है और आज भी उसी टीम के साथ उतरी है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क

  • करुण नायर

  • अभिषेक पोरेल

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • ट्रिस्टन स्टब्स

  • अक्षर पटेल (कप्तान)

  • आशुतोष शर्मा

  • विप्रज निगम

  • मिशेल स्टार्क

  • कुलदीप यादव

  • मोहित शर्मा

  • मुकेश कुमार

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

  • यशस्वी जयसवाल

  • संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर)

  • रियान पराग

  • ध्रुव जुरेल

  • शिम्रोन हेटमायर

  • नितीश राणा

  • वानिंदु हसरंगा

  • जोफ्रा आर्चर

  • महेश थीक्षाना

  • संदीप शर्मा

  • तुषार देशपांडे

  • कुमार कार्तिकेय

स्टेडियम की खास जानकारी

दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल में एक ऐतिहासिक स्थान रखता है. यहां सर्वाधिक रन डेविड वॉर्नर के नाम हैं जिन्होंने अब तक 36 पारियों में 1036 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा विकेट अमित मिश्रा के नाम दर्ज हैं – 58 विकेट.

मैच से जुड़ी अहम जानकारी

टॉस टाइम: शाम 7:00 बजे
मैच वेन्यू: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली
टॉस रिजल्ट: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

calender
16 April 2025, 07:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag