score Card

गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में? BCCI ने इस दिग्गज से की कोचिंग को लेकर बात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार के बाद गौतम गंभीर के रेड बॉल कोच के तौर पर भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत की, वहीं ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच असुरक्षा की भावना भी सामने आई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से शिकस्त मिली, जिससे रेड बॉल क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो गए. हालांकि इसके बाद भारत ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतकर वापसी जरूर की, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में मिली इस हार ने कोचिंग सेटअप को लेकर चर्चाओं को तेज कर दिया है.

 वीवीएस लक्ष्मण से अनौपचारिक रूप से संपर्क

खासतौर पर रेड बॉल टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर की भूमिका को लेकर बीसीसीआई के अंदर मंथन शुरू हो गया है. इसी बीच एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से अनौपचारिक रूप से संपर्क किया था. इस बातचीत का मकसद यह जानना था कि क्या लक्ष्मण टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने में रुचि रखते हैं.

गौतम गंभीर का व्हाइट बॉल क्रिकेट में बतौर कोच रिकॉर्ड मजबूत रहा है. उनके मार्गदर्शन में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एसीसी टूर्नामेंट जैसे खिताब अपने नाम किए. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब तक उनके नतीजे संतोषजनक नहीं माने जा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद यह सवाल और गहरे हो गए कि क्या गंभीर रेड बॉल फॉर्मेट के लिए सही विकल्प हैं.

हालांकि, वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ‘क्रिकेट प्रमुख’ की भूमिका में संतुष्ट नजर आ रहे हैं और उन्होंने सीनियर टेस्ट टीम को कोचिंग देने में खास रुचि नहीं दिखाई है. दूसरी ओर, गंभीर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध 2027 वनडे विश्व कप तक का है. माना जा रहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के आधार पर उनके भविष्य पर दोबारा विचार हो सकता है.

बीसीसीआई के गलियारों में यह चर्चा भी जारी है कि क्या गंभीर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के शेष नौ टेस्ट मैचों में टीम के लिए उपयुक्त कोच साबित होंगे. आने वाले समय में भारत को कई अहम टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, जिनमें विदेशी दौरों के साथ-साथ घरेलू चुनौतियां भी शामिल हैं.

मौजूदा कोचिंग माहौल में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे खिलाड़ी?

इसी बीच, भारतीय ड्रेसिंग रूम को लेकर भी चिंताजनक संकेत सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई खिलाड़ी मौजूदा कोचिंग माहौल में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में खिलाड़ियों को लंबा मौका मिलता था, जबकि गंभीर के दौर में चयन को लेकर सख्ती देखी जा रही है. टी20 विश्व कप टीम से शुभमन गिल को बाहर किया जाना इसका बड़ा उदाहरण माना जा रहा है, जिसने अन्य खिलाड़ियों के मन में भी अनिश्चितता पैदा कर दी है.

calender
27 December 2025, 07:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag