चोट के बाद चहल की वापसी तय? क्वालिफायर-2 से पहले अपडेट आया सामने
युजवेंद्र चहल ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 12 मुकाबलों में हिस्सा लेकर 25.28 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वे आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालिफायर-2 में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. भारतीय समयानुसार यह हाई-वोल्टेज मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की विजेता टीम सीधे 3 जून को होने वाले फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम का टूर्नामेंट सफर यहीं समाप्त हो जाएगा.
क्या युजवेंद्र चहल मैदान पर वापसी करेंगे?
इस मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि क्या पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल मैदान पर वापसी करेंगे. चहल ने 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था और तब से कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि चहल ने नेट्स में गेंदबाजी की है और फील्डिंग अभ्यास में भी भाग लिया. यहां तक कि वह दर्द से राहत पाने के लिए इंजेक्शन लेने को भी तैयार हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
12 मैचों में 14 विकेट
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. शुरुआती मैचों में संघर्ष के बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लेकर शानदार वापसी की थी और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक भी ली. चहल ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल के इतिहास में चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 172 मैचों में 219 विकेट लिए हैं और उनके बाद भुवनेश्वर कुमार (196 विकेट) का स्थान है.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
पंजाब किंग्स स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह जैसे कई अहम खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे.


