score Card

संजू सैमसन विवाद: एस श्रीसंत पर केसीए ने 3 साल का प्रतिबंध लगाया

एस श्रीसंत की यह टिप्पणी उस समय सामने आई जब केसीए को इस बात को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी कि संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसा अनुमान लगाया गया कि इस फैसले ने सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चयन की संभावनाओं को प्रभावित किया हो सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई श्रीसंत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के मामले पर दिए गए कथित झूठे और अपमानजनक बयानों को लेकर की गई है. केसीए ने यह निर्णय 30 अप्रैल को कोच्चि में आयोजित एक विशेष आम सभा बैठक के दौरान लिया.

कारण बताओ नोटिस 

श्रीसंत फिलहाल केरल क्रिकेट लीग की टीम "कोल्लम एरीज़" के सह-मालिक हैं. केसीए ने उनके साथ-साथ कोल्लम एरीज़, अलाप्पुझा टीम लीड और अलाप्पुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस भेजा था. हालांकि, संबंधित फ्रेंचाइजी टीमों ने संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया, जिसके चलते उनके खिलाफ कोई और कार्रवाई नहीं की गई. एसोसिएशन ने फ्रेंचाइजी टीमों को भविष्य में टीम प्रबंधन में सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी.

श्रीसंत पर आरोप है कि उन्होंने एक मलयालम टीवी चैनल पर पैनल चर्चा के दौरान केसीए और संजू सैमसन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस बयान के जवाब में केसीए ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि नोटिस संजू सैमसन के समर्थन में नहीं, बल्कि एसोसिएशन के विरुद्ध भ्रामक टिप्पणी करने पर दिया गया था.

सैमसन विश्वनाथ और 2 अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई 

उसी आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने कथित रूप से सैमसन के नाम का दुरुपयोग कर केसीए पर निराधार आरोप लगाए. बातचीत के दौरान श्रीसंत ने संजू सैमसन का समर्थन करते हुए केसीए की आलोचना की थी, विशेषकर उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर किए जाने को लेकर. माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम ने सैमसन के भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन को प्रभावित किया.

calender
02 May 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag