केएल राहुल ने जाहिर की अपनी फेवरेट बैटिंग पोजिशन

केएल राहुल ने बल्लेबाजी क्रम में निचले स्थान पर रहते हुए भी हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल आमतौर पर पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें एक स्थान नीचे खेलना पड़ा था. अब जाकर राहुल ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी राय रखी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केएल राहुल ने बल्लेबाजी क्रम में निचले स्थान पर रहते हुए भी निरंतर शानदार प्रदर्शन किया है. अगर उन्हें मौका मिले तो वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. राहुल आमतौर पर पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें एक स्थान नीचे खेलना पड़ा था. इस बदलाव के बावजूद उन्होंने दुबई में पांच पारियों में 174 रन बनाकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया. उन्होंने अपने खेल में निरंतर सुधार और तैयारी पर ध्यान दिया, जिससे वे इस नई चुनौती में सफल हो पाए.

हमेशा शीर्ष क्रम में खेले राहुल

राहुल ने बताया कि मैं हमेशा शीर्ष क्रम में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि 11 साल की उम्र में मैंने बेंगलुरु में अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेला था. उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलने के शुरुआती दिनों से लेकर आज तक मैंने हमेशा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है. यही वह स्थान है जहां मुझे सबसे ज्यादा सहजता महसूस होती है.

उन्होंने आगे कहा कि टीम खेल में हमेशा यह संभव नहीं होता कि आप जो चाहते हैं वही करें. लचीलापन बहुत जरूरी है और मुझे अपनी भूमिका में खुद को ढालने की आदत हो गई है. 

राहुल ने की पंजाब और लखनऊ की कप्तानी

राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. हाल ही में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. नीलामी के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि यह खिलाड़ी के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने महसूस किया कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम था. 

calender
13 March 2025, 08:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो