VIDEO: 52वां शतक पूरा करते ही कोहली का दमदार रिएक्शन, मैदान में जमकर मनाया जश्न
रांची के जेएससीए स्टेडियम में रविवार को खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 39वें ओवर में शतक लगाया.

रांची के जेएससीए स्टेडियम में रविवार को खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपने करियर का एक और यादगार अध्याय रच दिया. उन्होंने शानदार अंदाज़ में वनडे करियर का 52वां शतक जड़ते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया.
39वें ओवर में कोहली ने जमाया शतक
भारतीय पारी के 39वें ओवर में कोहली ने 102वीं गेंद पर मार्को यान्सेन की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाकर अपने शतक को पूरा किया. जैसे ही चौका लगा, कोहली ने हवा में छलांग लगाकर उत्साह का इजहार किया और फिर अपनी शादी की अंगूठी को चूमकर दिवंगत पिता प्रेम कोहली को नमन किया. मैदान पर उनका यह भावुक जश्न उनके प्रशंसकों के दिलों को छू गया.
A leap of joy ❤️💯
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
A thoroughly entertaining innings from Virat Kohli 🍿
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/llLByyGHe5
इस शतक के साथ विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई भी बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया था. वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी भी एक इंटरनेशनल फॉर्मेट में 52 शतक लगाए हों. इस उपलब्धि ने उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से आगे खड़ा कर दिया है. जहां तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे, वहीं कोहली ने वनडे में 52 शतक पूरे कर एक नया मानदंड स्थापित कर दिया है.
रोहित के साथ कोहली ने पारी को संभाला
मैच में कोहली की यह पारी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई. शुरुआती झटका लगने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इस साझेदारी ने न सिर्फ भारतीय टीम को मजबूत नींव प्रदान की, बल्कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर लगातार दबाव भी बनाए रखा. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली ने एक छोर थामे रखते हुए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा.
यह शतक कोहली के लिए कई मायनों में खास रहा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका छठा वनडे शतक है, जिससे उन्होंने एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है. बाबाओं के खिलाफ उनकी यह निरंतरता साफ दिखाती है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, कोहली बड़े मैचों में हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं.


