IND vs NZ: विराट कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, न्यूजीलैंड के खिलाफ.....
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वे रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं. विराट कोहली पिछले डेढ़ दशक से भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं और भारत को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई.

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वे रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं. यह ऐतिहासिक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस उपलब्धि के साथ कोहली 300 या उससे अधिक वनडे खेलने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत के लिए 300+ वनडे खेलने वाले खिलाड़ी:
- सचिन तेंदुलकर - 463 मैच
- महेंद्र सिंह धोनी - 347 मैच
- राहुल द्रविड़ - 340 मैच
- मोहम्मद अजहरुद्दीन - 334 मैच
- सौरव गांगुली - 308 मैच
- युवराज सिंह - 301 मैच
- विराट कोहली - 300 मैच
विराट कोहली पिछले डेढ़ दशक से भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं और भारत को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई. कोहली की इस उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.
मैच की प्लेइंग XI:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड: रचिन रविंद्र, विल यंग, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विलियम ओ'रूर्क.


