कोलकाता पहुंचे लियोनेल मेस्सी, फैन्स की उमड़ी भीड़, GOAT इंडिया टूर 2025 की हुई शुरुआत
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कोलकाता पहुंचते ही GOAT इंडिया टूर 2025 शुरू हुआ. हजारों प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया. उनके दौरे से भारतीय फुटबॉल को नई ऊर्जा मिली और देशभर में उत्साह फैल गया.

कोलकाताः अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी शनिवार को कोलकाता पहुंचे और उनके साथ ही GOAT इंडिया टूर 2025 का आगाज़ हो गया. देर रात होने के बावजूद शहर में उत्साह देखते ही बनता था. जैसे ही मेस्सी का विमान उतरा, हवाई अड्डे और उसके आसपास मौजूद हजारों प्रशंसकों ने तालियों, नारों और झंडों के साथ अपने पसंदीदा खिलाड़ी का स्वागत किया. यह दृश्य कोलकाता के फुटबॉल प्रेम की एक और ऐतिहासिक झलक बन गया.
दुबई होते हुए भारत पहुंचे विश्व कप विजेता
मियामी से दुबई के रास्ते भारत पहुंचे मेस्सी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक घंटों पहले से एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन इसके बावजूद जोश से भरी भीड़ बैरिकेड्स के पीछे से नारे लगाती रही. अर्जेंटीना के झंडे लहराते हुए लोग ‘मेस्सी-मेस्सी’ के जयकारे लगा रहे थे. 14 साल बाद मेस्सी की भारत वापसी ने देश के फुटबॉल प्रेमियों को भावुक कर दिया.
#WATCH | Fans of Argentine footballer Lionel Messi chant his name and wave the Argentine flag and flags supporting the tag 'Messians of Bengal', ardently waiting to catch a glimpse of their star outside the private hotel where Messi will stay on his first day in Kolkata. pic.twitter.com/ps7TCn4PgA
— ANI (@ANI) December 12, 2025
भारतीय फुटबॉल को नई ऊर्जा
टूर आयोजक सताद्रु दत्ता ने कहा कि मेस्सी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए बेहद खास है. उनके अनुसार, इतने बड़े स्तर पर प्रायोजकों की भागीदारी पहले कभी नहीं देखी गई. इससे यह साफ है कि भारत में फुटबॉल का कनेक्शन एक बार फिर मजबूत हो रहा है और युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी.
प्रशंसकों का इंतजार
हवाई अड्डे पर मौजूद समर्थकों का उत्साह शब्दों में बयान करना मुश्किल था. कई लोग दो से तीन घंटे पहले ही वहां पहुंच गए थे. एक प्रशंसक ने कहा, “यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है, हम इसे किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहते.” वहीं, एक अन्य प्रशंसक ने उस रात को “जादुई” बताते हुए मेस्सी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | A fan of Argentine footballer Lionel Messi says, "We have been waiting for two hours. If needed, we will wait for even four hours. We can't miss this one in a lifetime opportunity..." https://t.co/hl23cMDKTt pic.twitter.com/eRLgbAR8CO
— ANI (@ANI) December 12, 2025
चार शहरों का दौरा, देशभर में उत्सव
तीन दिवसीय इस दौरे में मेस्सी कोलकाता के अलावा हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी जाएंगे. हर शहर में उनके स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिससे पूरे देश में फुटबॉल का उत्सव फैल गया है.
कोलकाता में व्यस्त कार्यक्रम
कोलकाता में मेस्सी का दिन सुबह एक निजी मीट-एंड-ग्रीट से शुरू होगा, जिसमें चुनिंदा मेहमान और आयोजक शामिल होंगे. इसके बाद वे वर्चुअली अपने नाम पर स्थापित एक प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे, जो शहर के उनके प्रति प्रेम का प्रतीक है.
युवा भारती स्टेडियम में ऐतिहासिक शाम
दिन का सबसे प्रतीक्षित पल युवा भारती स्टेडियम में होगा, जहां मेस्सी एक मैत्रीपूर्ण मैच में हिस्सा लेंगे. हजारों दर्शकों की मौजूदगी में यह मुकाबला यादगार बनने की उम्मीद है. इसी स्टेडियम में प्रशंसकों के साथ संवाद कार्यक्रम के साथ कोलकाता चरण का समापन होगा.
टिकटों की जबरदस्त मांग
इन कार्यक्रमों के लिए टिकट डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए उपलब्ध कराए गए थे, जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 4,500 रुपये थी. भारी मांग के चलते ज्यादातर श्रेणियों के टिकट जल्दी ही बिक गए. कोलकाता लंबे समय बाद ऐसे बड़े फुटबॉल आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जिसने पूरे शहर को उत्साह से भर दिया है.


