लिवरपूल-पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर की कार एक्सीडेंट में मौत, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी
लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डियोगो जोटा और उनके भाई की स्पेन में सड़क हादसे में मौत हो गई, हादसे से महज 10 दिन पहले जोटा ने शादी की थी. पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ और दुनियाभर के फुटबॉल प्रशंसकों ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

लिवरपूल के मशहूर पुर्तगाली फुटबॉलर डियोगो जोटा की 3 जुलाई को एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में उनके छोटे भाई आंद्रे सिल्वा की भी जान चली गई. दुखद बात ये रही कि डियोगो जोटा ने महज 10 दिन पहले ही अपने जीवनसाथी रूट कार्डोसो से शादी की थी. उनकी पत्नी ने एक दिन पहले ही उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था.
डियोगो जोटा की मौत ने ना केवल उनके फैंस, बल्कि पूरे फुटबॉल जगत को स्तब्ध कर दिया है. पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि करते हुए शोक जताया है. डियोगो जोटा की गिनती पुर्तगाल के सबसे प्रतिभाशाली और लोकप्रिय खिलाड़ियों में होती थी.
पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने जताया गहरा शोक
पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल समुदाय स्पेन में आज सुबह डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध है. नेशनल ए टीम के लिए लगभग 50 मैच खेल चुके डियोगो जोटा एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनका सभी साथी खिलाड़ी और विरोधी टीम के खिलाड़ी भी सम्मान करते थे. वो एक खुशनुमा व्यक्तित्व वाले थे.
A Federação Portuguesa de Futebol e todo o Futebol português estão completamente devastados com a morte de Diogo Jota e do seu irmão André Silva, esta madrugada, em Espanha.
— Portugal (@selecaoportugal) July 3, 2025
Muito mais do que o fantástico jogador, com quase 50 internacionalizações pela Seleção Nacional A, Diogo… pic.twitter.com/EN901fH6FG
लिवरपूल क्लब और देश के लिए चमकते सितारे
डियोगो जोटा का जन्म 4 दिसंबर 1996 को पुर्तगाल के पोर्तो शहर में हुआ था. उन्होंने 2014 में अंडर-19 राष्ट्रीय टीम से अपना करियर शुरू किया और 2019 में पुर्तगाल की सीनियर टीम में जगह बनाई. 49 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में डियोगो जोटा ने 14 गोल दागे. लिवरपूल क्लब से जोटा 2020 में जुड़े और 5 वर्षों में 123 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 47 गोल दागे. वो फॉरवर्ड और लेफ्ट विंगर पोजीशन पर खेलते थे और प्रीमियर लीग, FA कप और लीग कप जीतने में अहम भूमिका निभा चुके थे.
शादी के 10 दिन बाद छिन गया सबकुछ
22 जून 2025 को डियोगो जोटा ने अपनी सालों पुरानी साथी रूट कार्डोसो से शादी की थी. हाल ही में उन्होंने और उनकी पत्नी ने शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की थीं. परिवार के लिए ये हादसा एक असहनीय त्रासदी बन गया है.
कैसे हुआ हादसा?
डियोगो जोटा और उनके भाई स्पेन के ज़मोरा प्रांत से गुजर रहे थे, जो उत्तरी पुर्तगाल का एक मुख्य मार्ग A-52 से होकर जाता है. इसी मार्ग पर उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार एक खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मौत के बाद कई खिलाड़ियों और फुटबॉल संगठनों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. UEFA ने पुर्तगाल और स्पेन के बीच होने वाले महिला यूरो कप मुकाबले से पहले एक मिनट का मौन रखने की घोषणा की है.


