score Card

धोनी अगले सीजन में फिर पहनेंगे पीली जर्सी, सीएसके ने की आधिकारिक पुष्टि

महेंद्र सिंह धोनी अब भी आईपीएल में सक्रिय रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ कर दिया है कि धोनी अगले सीज़न में भी टीम का हिस्सा होंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अब भी आईपीएल में सक्रिय रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने साफ कर दिया है कि धोनी अगले सीज़न में भी टीम का हिस्सा होंगे. फ्रेंचाइज़ी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ से बातचीत में कहा कि एमएस धोनी ने हमें बताया है कि वह अगले सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस बयान के साथ ही उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि धोनी अब क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

धोनी की आईपीएल भागीदारी, चर्चा का विषय

पिछले कुछ वर्षों से धोनी की आईपीएल भागीदारी हर सीज़न से पहले चर्चा का विषय रही है, लेकिन अब यह तय है कि वे 2026 आईपीएल सीज़न तक कम से कम खेलते नजर आएंगे. 44 वर्षीय धोनी न केवल चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान रहे हैं, बल्कि टीम की आत्मा माने जाते हैं.

पिछला सीज़न रहा निराशाजनक

चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीज़न उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर रही. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में धोनी ने खुद फिर से कप्तानी संभाली थी. माना जा रहा है कि आगामी सीज़न धोनी का अंतिम हो सकता है और वे शानदार प्रदर्शन के साथ अपने करियर को अलविदा कहना चाहेंगे.

धोनी की कप्तानी में सुनहरा सफर

धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 248 मुकाबले खेले हैं और 4,800 से अधिक रन बनाए हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता है. वह 2008 से इस लीग का हिस्सा रहे हैं और केवल दो सीज़न (जब चेन्नई पर प्रतिबंध लगा था) ही टीम के साथ नहीं खेले. अगर वह अगले साल उतरते हैं, तो यह उनका सीएसके के साथ 17वां और कुल मिलाकर आईपीएल का 19वां सीज़न होगा.

अगले सीज़न की तैयारी शुरू

धोनी अगले सीज़न की योजना बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, 10 और 11 नवंबर को एक अहम बैठक होनी है, जिसमें धोनी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और सीईओ विश्वनाथन टीम के रिटेंशन और खिलाड़ियों की रणनीति पर चर्चा करेंगे. 15 नवंबर रिटेंशन की अंतिम तारीख है और उससे पहले टीम की रूपरेखा तय की जाएगी.

calender
07 November 2025, 06:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag