score Card

‘पहले दिन 20 विकेट…’ मेलबर्न टेस्ट पर मैट पेज का शॉकिंग बयान

मेलबर्न टेस्ट सिर्फ दो दिनों में खत्म होने पर मैट पेज और मेलबर्न क्रिकेट क्लब बेहद निराश हैं, क्योंकि पिच पूरी तरह बॉलर्स के पक्ष में थी . इस तेज़ समाप्ति से इंग्लैंड जीत गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 96 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के मुख्य पिच क्यूरेटर मैट पेज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में समाप्त होने पर अपनी निराशा जाहिर की है. पेज ने रविवार को मैदान से बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह देखकर वह स्तब्ध रह गए कि टेस्ट मैच इतना जल्दी खत्म हो गया. उन्होंने बताया कि पिच तैयार करते समय टीम ने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन नतीजा उम्मीद के विपरीत रहा.

मैट पेज ने क्या कहा?

मैट पेज ने कहा कि हम बेहद निराश हैं. यह अनुभव हमें सीख देगा और हम आने वाले समय में बेहतर पिच तैयार करेंगे. पहले दिन जो कुछ हुआ, उसे देखकर मैं हैरान रह गया. एक ही दिन में 20 विकेट गिरना मेरे करियर में पहले कभी नहीं हुआ. उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा अनुभव दोबारा नहीं होगा.

उन्होंने यह भी बताया कि मैच के दौरान सब कुछ होते देखना ऐसा था जैसे रोलरकोस्टर की सवारी कर रहे हों. हालांकि, उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि यह अनुभव उनकी टीम को मजबूत और बेहतर बनाएगा. हमने पहले भी चुनौतियों का सामना किया है और इस बार भी उससे सीखकर आगे बढ़ेंगे. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि हम और अधिक सक्षम होकर लौटेंगे.

चीफ स्टुअर्ट फॉक्स ने जताई निराशा 

मेलबर्न क्रिकेट क्लब के चीफ स्टुअर्ट फॉक्स ने भी पिच की खराब गुणवत्ता पर निराशा जताई और कहा कि यह पूरी तरह से बॉलर्स के पक्ष में थी, जबकि बैट्समैन के लिए स्थिति कठिन थी. फॉक्स ने पेज और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पिच की समस्याओं के बावजूद हम मैट पेज और उनकी टीम के साथ हैं. आठ साल पहले हमने उन्हें इसलिए बुलाया था क्योंकि वे देश के बेहतरीन क्यूरेटरों में से एक हैं. उन्होंने और उनकी टीम ने इसे सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की है. मैट की यह निराशा उनकी जिम्मेदारी का संकेत है और एक लीडर के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं उनका समर्थन करूँ.

इस टेस्ट में इंग्लैंड ने 32 घंटे से भी कम समय में जीत हासिल की. दोनों टीमों ने 572 रन पर 36 विकेट खो दिए और इंग्लैंड ने चार विकेट से मैच जीत लिया. मैच में किसी भी खिलाड़ी ने हाफ-सेंचुरी नहीं बनाई, जो ऑस्ट्रेलिया में 1932 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ. दो दिन में टेस्ट खत्म होने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग 96 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag