साउथ अफ्रीका हार के बाद बड़ा ट्विस्ट: क्या गौतम गंभीर को हटाकर VVS लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट हेड कोच? BCCI ने दी सफाई
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में तो कमाल कर दिया है. T20 और वनडे में धमाल मचा रखा है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी भी रंग नहीं दिखा पा रही.

नई दिल्ली: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टेस्ट टीम के हालिया प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट सीरीज हार और इससे पहले न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की शिकस्त के बाद गंभीर की कोचिंग शैली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. इसी बीच उनके टेस्ट टीम के कोच पद से हटाए जाने की अटकलें भी सामने आने लगी थीं.
इन तमाम चर्चाओं पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि गौतम गंभीर को रेड-बॉल यानी टेस्ट टीम के कोच पद से हटाने को लेकर न तो कोई विचार हुआ है और न ही इस दिशा में कोई बातचीत की गई है.
गंभीर को लेकर चल रही खबरें
गौतम गंभीर के भविष्य को लेकर उठ रही अटकलों पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बोर्ड स्तर पर ऐसी किसी भी चर्चा का कोई आधार नहीं है.
देवजीत सैकिया ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि 'गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग को लेकर न तो कोई बातचीत हुई है और न ही किसी दूसरे कोच से संपर्क किया गया है. ऐसी सभी बातें केवल अफवाहें हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गंभीर अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के तहत टीम इंडिया के साथ काम करते रहेंगे और कोचिंग स्टाफ में किसी बदलाव को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है.
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स पर BCCI की दो टूक
बीसीसीआई सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, उनका कोई आधार नहीं है. बोर्ड गंभीर की कोचिंग से संतुष्ट है और किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं समझी जा रही.
वीवीएस लक्ष्मण को लेकर आई थी रिपोर्ट
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उनसे यह पूछा गया था कि क्या वे टेस्ट टीम की कोचिंग में रुचि रखते हैं.
हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि लक्ष्मण अपनी मौजूदा जिम्मेदारी से खुश हैं. वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं.
2027 तक सुरक्षित है गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट
गौरतलब है कि गौतम गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता, तो उनके कॉन्ट्रैक्ट पर दोबारा विचार किया जा सकता है.
BCCI का भरोसा
बीसीसीआई के ताजा बयान के बाद यह साफ हो गया है कि बोर्ड गौतम गंभीर को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. कोचिंग सेटअप में किसी बदलाव की फिलहाल कोई योजना नहीं है और गंभीर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. उनके भविष्य को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं को बोर्ड ने निराधार बताया है.


