"हम इंडियन हैं" कहने पर जान ले ली: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की नस्लीय हिंसा में मौत
देहरादून में नस्लीय नफरत की एक खौफनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. त्रिपुरा के एमबीए छात्र एंजेल चकमा को "चाइनीज" कहकर चिढ़ाया गया और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि देश में पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ मौजूद गहरी मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नस्लीय भेदभाव से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. त्रिपुरा के रहने वाले 24 वर्षीय युवक को पहले “चाइनीज” कहकर अपमानित किया गया, फिर चाकू से गोद दिया गया. गंभीर रूप से घायल युवक ने कई दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ी, लेकिन अंततः उसकी मौत हो गई.
यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि देश में पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ होने वाले नस्लीय व्यवहार को भी उजागर करता है. घटना के बाद त्रिपुरा समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और सख्त कानून की मांग तेज हो गई है.
बाजार में शुरू हुआ विवाद, हिंसा में बदला
मृतक की पहचान त्रिपुरा निवासी एंजेल चकमा के रूप में हुई है, जो देहरादून में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. 9 दिसंबर को वह अपने छोटे भाई माइकल चकमा के साथ सेलाकुई इलाके के बाजार में खरीदारी के लिए गया था. इसी दौरान कुछ स्थानीय युवकों ने दोनों को देखकर नस्लीय टिप्पणी शुरू कर दी और "चाइनीज" कहकर चिढ़ाने लगे.
"हम इंडियन हैं, कौन सा सर्टिफिकेट दिखाएं"
नस्लीय गालियों से आहत एंजेल ने शांति से जवाब दिया, 'हम इंडियन हैं, अपनी भारतीयता साबित करने के लिए कौन सा सर्टिफिकेट दिखाएं?'' यह बात सुनते ही आरोपी युवक भड़क गए. देखते ही देखते बहस हिंसक झड़प में बदल गई.
चाकू से हमला, भाई भी हुआ घायल
विवाद के दौरान आरोपियों ने एंजेल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. उसके भाई माइकल के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई. एंजेल की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह पिछले 14 दिनों से वेंटिलेटर पर था.
इलाज के दौरान मौत, अगरतला भेजा गया शव
कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद एंजेल जिंदगी की जंग हार गया. उसके निधन की खबर मिलते ही परिवार और त्रिपुरा में शोक की लहर दौड़ गई. बाद में शव को अगरतला भेजा गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो नाबालिग बताए जा रहे हैं. मुख्य आरोपी यज्ञ अवस्थी अभी फरार है, जिसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.
हत्या की धाराएं जोड़ी गईं
एंजेल की मौत के बाद पुलिस ने केस में गंभीर धाराएं जोड़ दी हैं. अब यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और धारा 3(5) (सामूहिक आपराधिक मंशा) के तहत दर्ज किया गया है.
पूर्वोत्तर में आक्रोश
घटना के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्युत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोग देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, फिर भी उन्हें “चीनी” कहकर अपमानित किया जाता है. उन्होंने इसे देश की एकता और सम्मान से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया.


