140वें स्थापना दिवस पर बोले खरगे, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों और मजदूरों की योजनाओं को खत्म कर रही है.

कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र गंभीर खतरे में हैं और मौजूदा सरकार संवैधानिक संस्थाओं के साथ-साथ जनता के अधिकारों को कमजोर कर रही है. खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों और मजदूरों की योजनाओं को खत्म कर रही है और पूंजीपतियों के हित में कानून बना रही है, जो देश के हित में नहीं है.
दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में कांग्रेस के 140 वर्षों के लंबे इतिहास और देश के लिए उसके योगदान को याद किया गया.
यूपीए सरकार के कामकाज को किया याद
अपने संबोधन में खरगे ने कहा कि सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान यूपीए सरकार ने आम जनता के अधिकारों को मजबूत करने का काम किया. उन्होंने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए सूचना का अधिकार (RTI), शिक्षा का अधिकार (RTE), खाद्य सुरक्षा कानून, मनरेगा, वन अधिकार कानून और भूमि अधिग्रहण से जुड़े अहम कानून बनाए गए, जिनसे करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिला.
संविधान और लोकतंत्र पर खतरे का आरोप
खरगे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा से देश के नागरिकों के कल्याण, सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए काम करती आई है. उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. खरगे ने यह भी कहा कि कांग्रेस का सौभाग्य रहा है कि महात्मा गांधी जैसे महान नेता इसके साथ जुड़े, जिनके नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया के कई देश आजाद हुए, लेकिन भारत ऐसा देश है जहां लोकतंत्र जीवित है और इसके पीछे कांग्रेस की विचारधारा का बड़ा योगदान रहा है.
संघर्ष और बलिदान की विरासत
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आजादी से पहले करीब 62 वर्षों तक लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया, जेल गए और देश के लिए बलिदान दिया. उन्होंने कांग्रेस के संस्थापकों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पार्टी आगे भी उसी भारत के निर्माण के लिए काम करती रहेगी, जिसका सपना उन्होंने देखा था. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के झंडे और गांधीजी के नेतृत्व में गरीबों, किसानों और वंचितों ने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया.
मोदी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला
खरगे ने आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने कांग्रेस द्वारा बनाई गई कई संस्थाओं को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन खतरे में हैं और जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनरेगा जैसी योजना को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है और सरकार गलत आंकड़ों के जरिए सच्चाई छिपा रही है. खरगे ने कहा कि मौजूदा सरकार पूंजीपतियों के फायदे के लिए कानून बना रही है.
कांग्रेस की ऐतिहासिक यात्रा
गौरतलब है कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को मुंबई में हुई थी. उस समय दादाभाई नौरोजी, ए.ओ. ह्यूम समेत 72 प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में पार्टी की नींव रखी गई थी. आज कांग्रेस अपने 140 साल पूरे होने पर अपने इतिहास और भविष्य दोनों पर नजर बनाए हुए है.


