score Card

मन की बात का 129वां एपिसोड: PM मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां, 2026 के लिए दिखाई नई दिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 129वें एपिसोड में 2025 को भारत के लिए बेहद गर्व और उत्साह भरा साल बताया. उन्होंने न सिर्फ इस साल की उपलब्धियों पर रोशनी डाली, बल्कि 2026 की आने वाली चुनौतियों और उसमें छिपी अनगिनत संभावनाओं की भी बात की.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129वें एपिसोड को संबोधित किया. यह साल 2025 का आखिरी एपिसोड था, इसी वजह से प्रधानमंत्री ने बीते वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ आने वाले साल 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं और विकास की दिशा पर भी विस्तार से बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2025 भारत के लिए गर्व से भरा पल का साल रहा. देश की सुरक्षा, खेल, विज्ञान, अंतरिक्ष और संस्कृति हर क्षेत्र में भारत ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई और दुनिया को अपनी क्षमता का अहसास कराया.

2025 ने दिए गर्व के अनगिनत पल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2025 ने देश को ऐसे कई क्षण दिए, जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ. सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक और विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर वैश्विक मंचों तक भारत ने अपनी सशक्त छाप छोड़ी. उन्होंने विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र का जिक्र करते हुए बताया कि शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय बने, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचकर इतिहास रचा.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही दिनों में साल 2026 दस्तक देने वाला है और इस वक्त पूरे साल की यादें मन में घूम रही हैं. उन्होंने कहा कि 2025 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया. दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं करता.

आस्था, संस्कृति और विरासत का संगम

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 में भारत की आस्था, संस्कृति और अद्वितीय विरासत एक साथ देखने को मिली. साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के भव्य आयोजन ने दुनिया को चकित किया, वहीं साल के अंत में अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण बना.

युवाओं की सोच और नवाचार की ताकत

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवाओं में हमेशा कुछ नया करने का जुनून रहा है और वे उतने ही जागरूक भी हैं. उन्होंने बताया कि इसी महीने ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025’ का समापन हुआ, जिसमें 80 से अधिक सरकारी विभागों से जुड़ी 270 से ज्यादा समस्याओं पर छात्रों ने काम किया. छात्रों ने ऐसे समाधान पेश किए, जो सीधे वास्तविक जीवन की चुनौतियां से जुड़े थे.

Geetanjali IISc बना सांस्कृतिक केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि Geetanjali IISc अब सिर्फ एक क्लास नहीं, बल्कि पूरे कैंपस का सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है. यहां हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत, लोक परंपराएं और शास्त्रीय विधाएं सिखाई जाती हैं. छात्र साथ बैठकर रियाज करते हैं, प्रोफेसर भी जुड़ते हैं और उनके परिवार भी इस सांस्कृतिक माहौल का हिस्सा बनते हैं.

2025 खेल जगत के लिए 

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खेल के लिहाज से भी 2025 भारत के लिए ऐतिहासिक रहा.

  • पुरुष क्रिकेट टीम ने ICC Champions Trophy जीती

  • महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया

  • भारत की बेटियों ने Women’s Blind T20 World Cup जीतकर इतिहास रचा

  • Asia Cup T20 में तिरंगा शान से लहराया

  •  पैरा एथलीटों ने विश्व Championship में कई पदक जीते

अपनी भाषा से जरूर जुड़े रहें

प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में रहने वाले कन्नड़ा परिवारों का उदाहरण साझा किया. उन्होंने बताया कि इन परिवारों ने खुद से सवाल किया कि बच्चे टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कहीं अपनी भाषा से दूर तो नहीं हो रहे. यहीं से ‘कन्नड़ा पाठशाले’ का विचार जन्मा, जहां बच्चों को कन्नड़ा पढ़ना, लिखना, बोलना और सीखना सिखाया जाता है.

calender
28 December 2025, 12:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag