score Card

जेल से सीधे चुनावी मैदान में... हाथों में हथकड़ी लगाए नामांकन करने पहुंचा पोते की हत्या का आरोपी

पोते की हत्या के आरोप में येरवडा केंद्रीय कारागार में बंद कुख्यात बदमाश बंदू अंडेकर ने सरकारी दफ्तर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. कोर्ट से सशर्त अनुमति मिलने के बाद नामांकन दाखिल करवाया गया.

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक शक्स नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा. खास बात ये है कि उसका चेहरा कपड़े ढंका हुआ था और दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. पुलिस सुरक्षा में उसे सरकारी दफ्तर लाया गया, जहां यह नजारा देखकर हर कोई चौंक गया. बाद में सामने आया कि यह शख्स कोई आम उम्मीदवार नहीं, बल्कि पोते की हत्या के आरोप में येरवडा केंद्रीय कारागार में बंद कुख्यात बदमाश बंदू अंडेकर है, जिसे कोर्ट से सशर्त अनुमति मिलने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए बाहर लाया गया था.

पुणे नगर निगम के साथ-साथ महाराष्ट्र की 28 अन्य नगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है. ऐसे में जेल में बंद आरोपी का नामांकन दाखिल करना राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बना हुआ है. नामांकन केंद्र के भीतर जाते समय उसने अपने समर्थन में नारे भी लगाए, जिससे वहां कुछ समय के लिए हलचल का माहौल बन गया.

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में एंट्री

बंदू अंडेकर ने नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. उसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. अंडेकर की भाभी लक्ष्मी अंडेकर और बहू सोनाली अंडेकर ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. खास बात यह है कि ये दोनों महिलाएं भी उसी हत्या के मामले में आरोपी हैं, जिसमें बंदू अंडेकर जेल में बंद है.

बंदू अंडेकर के वकील मिथुन चौहान ने मीडिया को बताया कि तीनों आरोपियों ने पुणे महानगरपालिका के भवानी पेठ वार्ड कार्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया कोर्ट के आदेश और तय शर्तों के अनुसार पूरी की गई.

5 सितंबर को हुई थी आयुष की हत्या

गौरतलब है कि 5 सितंबर को नाना पेठ इलाके में आयुष कोमकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आयुष, गणेश कोमकर का बेटा था. गणेश कोमकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद रह चुके हैं और वह भी बंदू अंडेकर के बेटे वनराज अंडेकर की हत्या के एक पुराने मामले में आरोपी हैं.

कई आरोपी न्यायिक हिरासत में

नाना पेठ निवासी बंदू उर्फ सूर्यकांत रानोजी अंडेकर (70), लक्ष्मी उदयकांत अंडेकर (60), सोनाली वनराज अंडेकर (36) समेत कुल 15 अन्य लोग आयुष की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है.

calender
28 December 2025, 11:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag