score Card

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण टक्कर, दो कारें धू-धूकर जलीं! सवार बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

शनिवार की रात यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, लेकिन किस्मत से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. दो कारें जोरदार टक्कर मारते ही चंद सेकंड में भीषण आग की लपटों में घिर गईं. आग इतनी तेज फैली कि पूरी कार जलने लगी. वीडियो में साफ दिख रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

उत्तरप्रदेश: ग्रेटर नोएडा में शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसने एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए. तेज रफ्तार में दौड़ रही दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके तुरंत बाद दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए और देखते ही देखते जलकर खाक हो गए.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टक्कर के कुछ ही सेकंड बाद दोनों कारें एक्सप्रेसवे के बीचोंबीच धू-धू कर जलने लगीं.

जेवर से नोएडा जा रही थीं दोनों कारें

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह हादसा शनिवार देर रात उस वक्त हुआ जब दोनों कारें जेवर से नोएडा की ओर जा रही थीं. किसी कारणवश दोनों वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में कारों से आग की लपटें उठने लगीं और आग तेजी से फैलती चली गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप लिया कि कुछ ही मिनटों में दोनों कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. एक्सप्रेसवे पर दूर तक आग की लपटें और काले धुएं का गुबार दिखाई देता रहा.

कार सवारों ने कूदकर बचाई जान

हादसे के वक्त कारों में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली. आग लगते ही लोग घबराए हुए हालत में सड़क किनारे भागते नजर आए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

इस भीषण हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेसवे के बीच दो कारें आग की लपटों से घिरी हुई हैं और दूर तक धुआं उठ रहा है. अन्य वाहन चालक और राहगीर दूर खड़े होकर इस भयावह दृश्य को देख रहे हैं.

पुलिस और दमकल विभाग ने संभाला हालात

घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे. पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे का रास्ता बंद कराया.

calender
28 December 2025, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag