score Card

'बैटल ऑफ गलवान': सलमान खान के आर्मी लुक ने बढ़ाया देशभक्ति का जोश

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर देशभक्ति की लहर दौड़ गई है. इंडियन आर्मी के लुक में नजर आए भाईजान के हर फ्रेम ने फैंस का दिल जीत लिया है और टीजर पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

बैटल ऑफ गलवान टीज़र रिएक्शन: सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को ऐसा तोहफा दिया है, जिसने देशभर में उत्साह की लहर दौड़ा दी है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. हर फ्रेम में देशभक्ति की झलक और सलमान खान का दमदार अंदाज देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.

लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म का टीजर सामने आते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इंडियन आर्मी की वर्दी में नजर आ रहे सलमान खान के लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

सलमान खान आर्मी लुक में आए नजर

अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी 'बैटल ऑफ गलवान' एक युद्ध आधारित फिल्म है. टीजर में सलमान खान भारतीय सेना की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ रहा है. फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. शूटिंग शुरू होने के बाद से ही फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स आते रहे हैं, जिससे इसकी चर्चा बनी हुई थी.

टीजर रिलीज होते ही बढ़ी एक्साइटमेंट

27 दिसंबर को जैसे ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई. दर्शकों ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने रिएक्शन शेयर किए और फिल्म को लेकर उत्सुकता जाहिर की. कई यूजर्स ने टीजर को दमदार बताया, तो कई लोगों ने सलमान खान के लुक की जमकर तारीफ की.

16 घंटे में मिले 12 मिलियन व्यूज

टीजर रिलीज के महज 16 घंटे के भीतर इसे 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. फैंस का कहना है कि साल के अंत में इस तरह का देशभक्ति से भरा टीजर एक शानदार अनुभव है और यह सलमान खान की तरफ से उनके जन्मदिन पर दिया गया एक खास तोहफा है.

'हर सीन पर सेल्यूट, हर फ्रेम पर गर्व'

टीजर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "हर सीन पर सेल्यूट, हर फ्रेम पर गर्व." वहीं दूसरे यूजर ने सलमान खान के किरदार को कमाल का बताया. कई फैंस ने तो सिर्फ टीजर देखकर ही फिल्म को 2026 की ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है.

गलवान घाटी संघर्ष की सच्ची कहानी

फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' साल 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष की सच्ची कहानी को पर्दे पर दिखाएगी. यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है और दर्शक अभी से इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

calender
28 December 2025, 10:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag