‘संदेशे आते हैं’ की वापसी, लेकिन नए नाम के साथ; जानिए किस दिन रिलीज होगा ये आइकॉनिक गाना
भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक देशभक्ति गानों में से एक ‘संदेशे आते हैं’ आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नए अंदाज में पेश किया जाएगा. गाने का रीक्रिएटेड वर्जन 2 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा.

भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक देशभक्ति गानों में से एक ‘संदेशे आते हैं’ आज भी लोगों की भावनाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है. यह गाना जैसे ही बजता है, दिल अपने आप सरहद पर तैनात जवानों की तरफ जाता है. अब इस गाने को लेकर खबर सामने आई है कि, आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में इस गाने को नए अंदाज में पेश किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार यह गाना नए नाम और नए रूप में दर्शकों के सामने आएगा.
नए नाम के साथ लौटेगा ये गाना
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में ‘संदेशे आते हैं’ को उसी नाम से नहीं, बल्कि ‘घर कब आओगे’ टाइटल के साथ शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड की ओर से गाने के नाम में बदलाव का सुझाव दिया गया था. इसके बाद मेकर्स ने गाने का टाइटल बदलने का फैसला किया. हालांकि नाम बदला गया है, लेकिन गाने की आत्मा और भावनाएं पहले जैसी ही रखी गई हैं. सेंसर बोर्ड ने इस गाने को बिना किसी कट के पास कर दिया है और इसका कुल रनटाइम 3 मिनट 23 सेकंड बताया जा रहा है.
कब और कहां होगा गाने का रिलीज इवेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाने का रीक्रिएटेड वर्जन 2 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा. इस खास मौके के लिए राजस्थान के लोंगेवाला में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान तनोट माता मंदिर और बबलियां इलाके में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की मौजूदगी में विशेष आयोजन की योजना बनाई गई है. माना जा रहा है कि यह इवेंट काफी भावनात्मक और देशभक्ति से भरा होगा.
नए सिंगर्स की आवाज में नया एहसास
हाल ही में मुंबई में हुए ‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च के दौरान फिल्म के सह-निर्माता भूषण कुमार ने गाने को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गीत को मूल गाने के काफी करीब रखा गया है, लेकिन इस बार इसमें कुछ नए सिंगर्स की आवाज भी जोड़ी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए वर्जन को सोनू निगम और अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जिससे गाने की भावनात्मक गहराई और भी बढ़ गई है.
दमदार स्टारकास्ट के साथ लौट रही है ‘बॉर्डर 2’
‘बॉर्डर 2’ के जरिए सनी देओल एक बार फिर इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में वह लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उनके अलावा वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ वायुसेना अधिकारी निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर अल्फ्रेड नोरोन्हा के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह अधिकारियों की पत्नियों के रोल में नजर आएंगी.
रिलीज डेट
‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस वीकेंड के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. जैसे-जैसे फिल्म से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं, दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है.


