score Card

'मेरी जान को खतरा है...' तेज प्रताप यादव ने डिप्टी CM सम्राट से लगाई गुहार, FIR के साथ मांगी सुरक्षा

तेज प्रताप यादव ने अब खुलकर कहा है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है. उन्होंने अपने ही पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संतोष रेनू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

बिहार: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी से निष्कासित किए गए राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

तेज प्रताप यादव ने इस मामले को लेकर बिहार सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और अपनी जान को खतरा बताया है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 

तेज प्रताप यादव की ओर से भेजा गया पत्र डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिल चुका है. शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि हां, मुझे उनका पत्र मिला है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और धमकी का आरोप

तेज प्रताप यादव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद संतोष रेनू यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें लगातार गाली-गलौज कर रहा है. इसके साथ ही जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है. इसी आधार पर उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

राबड़ी आवास में तहखाने के आरोप पर जवाब

इस बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की ओर से लगाए गए उस आरोप पर भी तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया था कि राबड़ी आवास में एक तहखाना हो सकता है और उसमें सोना-चांदी व नकदी रखी हो सकती है. तेज प्रताप यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को संदेह है तो आवास की जांच कराई जा सकती है, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी.

10 सर्कुलर रोड बंगला खाली करने पर भी बोले तेज प्रताप

लालू परिवार के 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगला खाली करने के मुद्दे पर भी तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में पारदर्शिता है और किसी तरह की जांच से वे पीछे नहीं हटेंगे.

calender
28 December 2025, 11:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag