नीरज चोपड़ा–हिमानी मोर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, VIDEO हुआ वायरल
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए और उन्होंने नवदंपती को आशीर्वाद दिया. यह रिसेप्शन करनाल और दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की.

ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन पार्टी इन दिनों चर्चा में है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
वीडियो में प्रधानमंत्री नीरज और हिमानी को उपहार देते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते और आत्मीय बातचीत करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया.
नीरज ने हिमानी से शादी कब की?
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने इस साल जनवरी में हिमानी मोर से विवाह किया था. यह शादी बेहद सादगी और गोपनीयता के साथ संपन्न हुई थी, जिसकी भनक मीडिया को भी नहीं लग पाई. परिवार के सदस्यों और कुछ चुनिंदा करीबी लोगों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए थे. शादी के बाद नीरज ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी थी. अब शादी के लगभग एक साल बाद नीरज और हिमानी ने भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया.
BIG NEWS 🚨 Prime Minister Narendra Modi attended the wedding reception of Olympic gold medallist Neeraj Chopra and tennis player Himani Mor.
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) December 28, 2025
3 Dhurandhars in one frame ♥️ https://t.co/AR0SWVdlEb pic.twitter.com/oDE0gxS5TS
रिसेप्शन दो चरणों में आयोजित किया गया. पहला आयोजन 26 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में हुआ, जहां परिवार और स्थानीय लोगों ने शिरकत की. इसके बाद 27 दिसंबर को दिल्ली के द लीला पैलेस में दूसरा रिसेप्शन रखा गया, जिसमें खेल, राजनीति और समाज जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में हुए इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया.
इससे पहले नीरज और हिमानी प्रधानमंत्री मोदी से उनके सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भी मुलाकात कर चुके हैं. उस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की थीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि दोनों से खेल समेत कई विषयों पर चर्चा हुई, जो एक प्रेरणादायक अनुभव रहा.
2020 के टोक्यो ओलंपिक में जीता था स्वर्ण
अगर नीरज चोपड़ा के खेल करियर की बात करें, तो उन्होंने वर्ष 2020 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था और भारत को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक गोल्ड दिलाया. पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. इसके अलावा नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
वहीं हिमानी मोर भी खेल जगत से जुड़ी रही हैं. वह एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने अमेरिका की न्यू हैम्पशर स्थित फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई भी की है.


