4 दिन की नौटंकी खत्म! मोहसिन नकवी ने UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंपी एशिया कप ट्रॉफी
एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया की विजयी ट्रॉफी अपने पास रखने के बाद अब इसे UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद ट्रॉफी को लेकर जबरदस्त बवाल देखने को मिला. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया की विजयी ट्रॉफी अपने पास रखने के बाद अब इसे UAE क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया है. हालांकि, ट्रॉफी टीम इंडिया को कब और कैसे सौंपी जाएगी, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है.
बीसीसीआई (BCCI) इस मामले को लेकर गंभीर है और उसने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रॉफी को सही तरीके से भारतीय टीम को सौंपा जाना चाहिए. बोर्ड ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर ट्रॉफी सीधे ACC कार्यालय से ली जाएगी.
मोहसिन नकवी के खिलाफ महाभियोग पर विचार
सूत्रों के अनुसार, BCCI अब एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रहा है. फाइनल के दिन भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी, लेकिन मोहसिन नकवी ने पारंपरिक ट्रॉफी प्रस्तुति समारोह का उल्लंघन करते हुए ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल ले गए थे.
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि मोहसिन नकवी ने ACC और ICC की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. उनका व्यवहार अनुचित और असभ्य था. हम इस मुद्दे को ICC की अगली बैठक में उठाएंगे.
ट्रॉफी को लेकर BCCI का कड़ा रुख
बीसीसीआई ने साफ कहा है कि ट्रॉफी भारतीय टीम को तुरंत सौंपा जाना चाहिए. बोर्ड के मुताबिक, मोहसिन नकवी के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है, लेकिन BCCI इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. सचिव सैकिया ने जोर देकर कहा कि हमें ट्रॉफी सही तरीके से सौंपी जानी चाहिए, नहीं तो हम इसे सीधे ACC कार्यालय से ले लेंगे.
मोहसिन नकवी की स्थिति और विरोध
मोहसिन नकवी ना केवल ACC के अध्यक्ष हैं, बल्कि PCB के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनसे PCB अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग की, लेकिन मोहसिन नकवी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
इस ट्रॉफी विवाद ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों में फिर से तनाव पैदा कर दिया है और फैंस के बीच भी इसे लेकर गहरी बहस चल रही है.


