score Card

मोंडो डुप्लांटिस ने लगातार पांचवीं बार जीता डायमंड लीग खिताब

डुप्लांटिस ने लगातार पांचवीं बार पोल वॉल्ट का खिताब जीता. डुप्लांटिस ने अपने शानदार करियर में अब तक पांच डायमंड लीग खिताब जीत लिए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Mondo wins Diamond League title: स्वीडन के स्टार पोल वॉल्टर आर्मंड ‘मोंडो’ डुप्लांटिस ने बुधवार को ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फ़ाइनल में इतिहास रच दिया. हालांकि वे इस बार नया विश्व रिकॉर्ड नहीं बना सके, लेकिन लगातार पांचवीं बार पोल वॉल्ट का खिताब अपने नाम करके उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी.

लय में नहीं दिखे ज्यूरिख 
 
हाल ही में बुडापेस्ट में डुप्लांटिस ने 6.29 मीटर पार कर 13वीं बार विश्व रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन ज्यूरिख में वे पूरी लय में नहीं दिखे. इसके बावजूद उन्होंने 5.50 मीटर, 5.80 मीटर, 5.90 मीटर और 6.00 मीटर की ऊंचाइयां पहले ही प्रयास में पार कर लीं. 6.10 मीटर पर वे तीनों प्रयासों में असफल रहे और नया रिकॉर्ड नहीं बना पाए.

इस स्पर्धा का रोमांच बढ़ाने वाले अन्य खिलाड़ियों में ग्रीस के इमैनुएल करालिस शामिल रहे, जिन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 6.00 मीटर पार कर लिया. करालिस ने पिछले साल ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और इस बार वे दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, अमेरिका के सैम केंड्रिक्स, जो पेरिस ओलंपिक के रजत विजेता हैं, 6.00 मीटर की ऊंचाई पार नहीं कर सके और प्रतियोगिता से बाहर हो गए. उन्होंने इससे पहले 5.80 और 5.90 मीटर पार किए थे और तीसरे स्थान पर रहे.

डुप्लांटिस ने पांच डायमंड लीग खिताब जीते

डुप्लांटिस ने अपने शानदार करियर में अब तक पांच डायमंड लीग खिताब जीत लिए हैं. यह उपलब्धि उन्हें इस प्रतियोगिता के दिग्गज खिलाड़ियों के करीब ले जाती है. वे अब सिर्फ़ रेनॉड लैविल्लेनी और क्रिश्चियन टेलर से पीछे हैं, जिनके नाम सात खिताब दर्ज हैं.

प्रतियोगिता के बाद डुप्लांटिस ने कहा कि मैं भी इंसान हूं, हर दिन विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता. कभी अच्छा महसूस होता है, कभी सामान्य. आज का दिन दोनों के बीच का था. फिर भी इस तरह के स्ट्रीट इवेंट मुझे बेहद पसंद हैं. पांचवीं डायमंड ट्रॉफी जीतना मेरे लिए गर्व की बात है.

महिलाओं की पोल वॉल्ट स्पर्धा में अमेरिकी खिलाड़ी केटी मून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी हमवतन सैंडी मॉरिस को पछाड़ा. मून ने 4.82 मीटर की ऊंचाई पार कर खिताब जीता, जो उनकी दूसरी डायमंड लीग ट्रॉफी है. यह जीत उनके लिए खास है क्योंकि अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में वे अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगी.

ज्यूरिख में हुए इस मुकाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पोल वॉल्ट में डुप्लांटिस की बादशाहत कायम है, जबकि मून भी महिला वर्ग में लगातार मजबूती से आगे बढ़ रही हैं.

calender
28 August 2025, 09:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag