IPL से मुस्तफिजुर रहमान को निकालने के बाद गुस्से में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दी बड़ी धमकी!

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर से निकाल दिए जाने के बाद वहां की सरकार ने कड़ी निंदा की है. इस घटना के बाद उन्होंने ICC से बड़ी मांग की है.

बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया. इसके जवाब में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है कि टी20 विश्व कप 2026 के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में करवाए जाएं. यह फैसला दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को दिखाता है.

BCCI के आदेश के बाद बाहर हुए मुस्तफिजुर

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू युवाओं पर हमलें की खबरों के बाद भारत में विरोध हुआ. बीसीसीआई ने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दिया.

BCCI के आदेश के बाद केकेआर ने तुरंत बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। हालांकि KKR को उनकी जगह दूसरा खिलाड़ी लेने की अनुमति भी मिल गई. बांग्लादेश में इसे अपने क्रिकेटर का अपमान माना जा रहा है.

बांग्लादेश सरकार की सख्त प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि चरमपंथी ताकतों के दबाव में बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है. सरकार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को निर्देश दिया कि आईसीसी से औपचारिक अनुरोध करें और विश्व कप मैच श्रीलंका में करवाए जाएं. 

नजरुल ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण रोक दिया जाए. उन्होंने जोर दिया कि बांग्लादेश या उसके क्रिकेटरों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के मैच

टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होगा. बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित हैं. उनका पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज से, फिर कोलकाता में इटली और इंग्लैंड से और आखिरी मैच नेपाल से मुंबई में होगा. 

बीसीबी अब सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर इन मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करवाना चाहता है. इसके लिए उन्हें आईसीसी को औपचारिक शिकायत करनी होगी, और अंतिम फैसला आईसीसी का ही होगा. 

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag