score Card

टीम में ना रोहित थे और ना विराट...Team India की यंग ब्रिगेड ने इंग्लैंड में बनाई नई पहचान, वॉशिंगटन सुंदर ने खोले कई राज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने हिम्मत, धैर्य और टीम भावना से खेलते हुए हार से सीख लेकर वापसी की और नए युग की शुरुआत की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई. यह सिर्फ़ क्रिकेट का नहीं, बल्कि धैर्य, हिम्मत और चरित्र की भी परीक्षा थी. हर मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इस सीरीज ने साबित किया कि युवा भारतीय टीम दबाव भरे पलों में भी मजबूती से खड़ी रह सकती है.

शुभमन गिल की नई कप्तानी की शुरुआत

इस सीरीज की सबसे बड़ी ख़ासियत थी शुभमन गिल का कप्तान बनना. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने टीम को अपेक्षाकृत अनुभवहीन बना दिया था. विदेशी पिचों पर चुनौती और भी बड़ी थी, लेकिन गिल के नेतृत्व में टीम ने खुद को साबित किया.

ड्रेसिंग रूम का माहौल बना ताकत

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने सीरीज़ के बाद बताया कि पूरी टीम ने एकजुट होकर खेला. उनके अनुसार, "ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार था. हम सभी युवा थे और इस दौरान आपसी रिश्ते मज़बूत हुए. यही कारण है कि ओवल टेस्ट में अंतिम दिन हमने जीत हासिल की." सुंदर का मानना था कि इस सकारात्मक माहौल ने टीम को आत्मविश्वास दिया और कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने की प्रेरणा दी.

हार से मिली सीख 

एजबेस्टन और लॉर्ड्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीतकर सीरीज़ को बराबरी पर ला खड़ा किया. यह भारत की मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास का सबूत था. शुभमन गिल और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मिलकर साबित किया कि हार के बाद भी जीत की राह बनाई जा सकती है.

जिम्मेदारी उठाने वाले खिलाड़ी

सुंदर ने बताया कि इस सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों ने कठिन मौकों पर जिम्मेदारी उठाई. उन्होंने कहा, "पूरी सीरीज़ में अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ियों ने आगे आकर टीम को संभाला और जीत दिलाई. यह वही टीम भावना है जिसकी हमें ज़रूरत थी." उनके अनुसार, इस अनुभव ने टीम को एक नई पहचान दी है.

गिल की कप्तानी में नए युग की शुरूआत

इस बराबरी ने दिखाया कि भारत की नई टेस्ट टीम सही दिशा में बढ़ रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में विदेशी सरज़मीं पर इस तरह का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत है. आने वाले समय में उम्मीद है कि यह टीम न केवल प्रदर्शन में निरंतरता रखेगी बल्कि नतीजों में भी मजबूती दिखाएगी.

calender
17 August 2025, 10:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag