score Card

IND vs NZ: न्यूजलैंड ने भारत को दिया 252 रनों का लक्ष्य, क्या भारतीय शेर चैंपियंस ट्रॉफी पर जमा पाएंगे कब्जा?

न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 252 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसमें डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक महत्वपूर्ण रहे. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 252 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसमें डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक महत्वपूर्ण रहे. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए. मिचेल ने 101 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए, जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 53 रन बनाए.

भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके. भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को पारी को बड़ी साझेदारी में बदलने से रोका और मध्य ओवरों में दबाव बनाए रखा.

calender
09 March 2025, 06:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag