विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, संन्यास ले चुके भारत के महान खिलाड़ी वनडे कप्तानी डेब्यू में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय
शुभमन गिल 19 अक्टूबर से भारत की वनडे कप्तानी संभालेंगे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से नए युग की शुरुआत होगी. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी भी शामिल है. गिल कप्तानी डेब्यू पर शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं और टीम की दिशा तय करेंगे.

India vs Australia 2025: भारत के वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल का कप्तानी युग 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगा. गिल, जो रोहित शर्मा से 50 ओवरों की कप्तानी संभालेंगे, इस प्रारूप में भारत के 27वें कप्तान बनेंगे. यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है.
कोहली और रोहित की वापसी
इस सीरीज की खासियत यह है कि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की अंतरराष्ट्रीय वापसी भी शामिल है. दोनों दिग्गज खिलाड़ी सात महीने बाद टीम में लौट रहे हैं और उनका ब्लूज में आखिरी प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होगा. 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले यह श्रृंखला उनके करियर के अगले चरण को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
गिल की कप्तानी में डेब्यू पर शतक की संभावना
शुभमन गिल वनडे कप्तानी में पदार्पण करते हुए शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. इससे पहले उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करते हुए शतक लगाया था. गिल की यह उपलब्धि उन्हें कप्तानी में एक मजबूत शुरुआत दिला सकती है.
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारत के लिए कप्तानी पदार्पण पर शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 1996 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 110 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि तेंदुलकर का कप्तान के रूप में समय उतना प्रभावशाली नहीं रहा. उन्होंने एकदिवसीय कप्तानी में 70 पारियों में 2454 रन बनाए और औसत 37.75 रही.
रोहित और कोहली के कप्तानी डेब्यू का रिकॉर्ड
दूसरी ओर, रोहित शर्मा और विराट कोहली का कप्तानी में पदार्पण बहुत खास नहीं रहा. दोनों ने अपने पहले वनडे मैच में मात्र दो-दो रन बनाए थे. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ और कोहली ने 2013 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दो रन ही बनाए थे. इस प्रकार, गिल के लिए यह अवसर विशेष है क्योंकि वह दोनों दिग्गजों की तुलना में अलग और प्रभावशाली शुरुआत कर सकते हैं.
नया युग, नई उम्मीदें
इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज को भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. गिल उस खिलाड़ी से कमान संभालेंगे, जिसके साथ वह वनडे में पारी की शुरुआत करते थे. इस सीरीज में उनका प्रदर्शन न केवल टीम की दिशा तय करेगा, बल्कि आगामी विश्व कप के लिए टीम की रणनीति और चयन में भी अहम भूमिका निभाएगा.


