score Card

Windows 11 को मिला नया AI अपडेट, माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot को किया OS के साथ इंटीग्रेट

Windows 11 AI Update: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए नया अपडेट लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इसमें ढेर सारे कूल AI फीचर्स पैक हैं, जो आपका पुराना पीसी भी सुपर-स्मार्ट AI पीसी में बदल देंगे. कंपनी का दावा है बस अपडेट करो, और हर विंडोज 11 पीसी AI का जादू चलने लगेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Windows 11 AI Update: Windows 10 का सपोर्ट समाप्त होने के कुछ ही दिन बाद माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें कई अत्याधुनिक AI फीचर्स शामिल किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस अपडेट के बाद Windows 11 चलाने वाला हर डिवाइस एक AI PC में तब्दील हो जाएगा. इस अपडेट के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्मार्ट AI असिस्टेंट Copilot को ऑपरेटिंग सिस्टम में पूरी तरह से इंटीग्रेट कर दिया है.

अब Copilot यूजर्स के डेली टास्क में एक्टिव असिस्टेंट की तरह मदद करेगा. Copilot के इन नए फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए अब किसी AI पास या अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

बिना AI पास के मिलेगा Copilot का फुल एक्सेस

माइक्रोसॉफ्ट ने स्पष्ट किया है कि Copilot की सभी क्षमताओं को यूज करने के लिए अब AI पास की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यूजर अब केवल 'Hey Copilot' कहकर AI असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकेंगे. हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से डिसेबल रहेगा, जिसे यूजर को मैन्युअली ऑन करना होगा. एक बार इनेबल होने के बाद स्क्रीन पर माइक्रोफोन आइकन दिखाई देगा और यूजर वॉइस कमांड से Copilot को निर्देश दे सकेंगे. जब कार्य समाप्त हो जाए, तो 'गुडबाय' कमांड के जरिए यूजर अपने सेशन को समाप्त कर सकते हैं.

Copilot को कैसे मिला विजन पावर?

नई अपडेट के साथ Copilot को अब दृष्टि (Vision) भी मिल रही है. इसका मतलब यह है कि अब Copilot स्क्रीन पर मौजूद चीजों को देखकर उनकी पहचान कर सकेगा और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारियां भी यूजर को उपलब्ध कराएगा.

उदाहरण के तौर पर, यदि यूजर कोई प्रेजेंटेशन ओपन करता है, तो Copilot न सिर्फ उसे समझ सकेगा बल्कि उसमें सुधार के सुझाव भी देगा. इसके अलावा यह फीचर गेमिंग, ट्रैवल प्लानिंग, फोटो एडिटिंग जैसे कई कार्यों में सहायक साबित होगा.

Copilot Actions का काम

Copilot में एक और बड़ा और नया फीचर जुड़ने वाला है जिसे Copilot Actions कहा जा रहा है. यह एक एजेंटिक फीचर होगा, जिसके जरिए चैटबॉट यूजर के निर्देशों के आधार पर खुद से कार्य कर सकेगा.

फिलहाल इसका एक वर्जन Microsoft Edge ब्राउजर में उपलब्ध है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट अब इसे डिवाइस-लेवल पर विस्तारित करने की योजना पर काम कर रही है. यूज़र की अनुमति से यह फीचर पूरे सिस्टम में विभिन्न टास्क को खुद से एक्सीक्यूट कर सकेगा.

calender
18 October 2025, 08:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag