विंबलडन में नोवाक की बेटी का शानदार अंदाज, जीत का जश्न बन गया फैमिली मोमेंट
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 के तीसरे दौर में मिओमिर केकमैनोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-0, 6-4 से मात दी. इस दौरान उनकी बेटी के जीत का जश्न वायरल हो गया.

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 के तीसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने हमवतन मिओमिर केकमैनोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-0, 6-4 से मात दी. इस जीत के साथ जोकोविच ने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया और अपने 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है.
मैच के बाद जोकोविच का जीत का जश्न खास रहा. उन्होंने नई शैली में जश्न मनाया, जिसे देखकर उनकी बेटी ने स्टैंड में बैठकर हूबहू नकल की. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जोकोविच ने फैंस की ओर देखते हुए अपनी मुट्ठियों को नीचे, फिर दाईं और बाईं ओर घुमाया. इस पर उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार की छोटी परंपरा है. खासकर मेरी बेटी के साथ. उम्मीद है, इसे हम आगे भी जारी रखेंगे.
Celebrating with the ones who matter the most ♥️
— Wimbledon (@Wimbledon) July 5, 2025
We've got another Djokovic celebration to add to the list - and his daughter Tara gave Centre Court a fantastic demonstration 😁#Wimbledon pic.twitter.com/YMN0uYumF5
जोकोविच की 100वीं विंबलडन जीत
इस जीत के साथ जोकोविच ने विंबलडन में 100वीं जीत दर्ज की. वह ऐसा करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रोजर फेडरर और मार्टिना नवरातिलोवा ही इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. जोकोविच ने कहा कि मैं अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में जो भी इतिहास रचता हूं, उसके लिए खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं.
मैच का हाल
जोकोविच ने मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. उन्होंने पहले सेट में 3-3 की बराबरी के बाद लगातार 9 गेम जीतते हुए दूसरा सेट 6-0 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में वह 5-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन केकमैनोविच ने वापसी की कोशिश करते हुए तीन गेम जीत लिए. हालांकि, जोकोविच ने अंततः मैच अपने नाम कर लिया.