score Card

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का पलटवार, टीम इंडिया को 191 रन से दी करारी शिकस्त

अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस एकतरफा जीत के साथ पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फाइनल में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में भारत पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा.

पाकिस्तान का भारत पर दबाव 

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाया. निर्धारित 50 ओवरों में पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस बड़े स्कोर की नींव सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने रखी, जिन्होंने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 172 रनों की यादगार पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी में धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला. 

मिन्हास ने भारतीय गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए, हालांकि अन्य गेंदबाज अपेक्षित असर नहीं छोड़ सके.

भारत ने 49 रनों पर खोए तीन अहम विकेट 

348 रनों के बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक रही, लेकिन शुरुआती ओवरों के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ गए और टीम कभी भी लक्ष्य के करीब जाती नहीं दिखी. भारत ने महज 49 रनों के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए, जिससे रन चेज की दिशा शुरू में ही बिगड़ गई. इन शुरुआती झटकों में वैभव सूर्यवंशी का विकेट भी शामिल था, जिनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी.

भारतीय बल्लेबाजों में दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा संघर्ष दिखाया. उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दीपेश के अलावा वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों पर 26 रनों की तेज पारी खेली और 3 छक्कों व एक चौके की मदद से कुछ देर तक रन गति बढ़ाने की कोशिश की. हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर टिककर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह बिखेर दिया. नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम 26.2 ओवर में महज 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में 191 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया और पूरे टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन की छाप छोड़ी.

calender
21 December 2025, 05:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag