score Card

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने इस्तीफा दिया, PCB के फैसलों से थे नाराज

Pakistan cricket team coach Jason Gillespie: गिलेस्पी को साउथ अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम के साथ जाना था लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया और फिर पाकिस्तानी बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस तरह 8 महीनों के अंदर ही पाकिस्तानी टीम से दो हाई-प्रोफाइल विदेशी कोच चले गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Pakistan cricket team coach Jason Gillespie: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लगातार विवादित फैसलों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अस्थिरता बढ़ गई है. इसी कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच, जेसन गिलेस्पी ने अपना इस्तीफा दे दिया है. गिलेस्पी को इस साल अप्रैल में टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन सिर्फ 8 महीनों के बाद उन्हें पाकिस्तान छोड़ने का फैसला लेना पड़ा. गिलेस्पी का इस्तीफा टीम के साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक 14 दिन पहले आया है. अब वाइट बॉल के अंतरिम कोच आकिब जावेद को हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है.

PCB के फैसलों से नाराज थे गिलेस्पी

गिलेस्पी ने अपना इस्तीफा गुरुवार 12 दिसंबर को PCB को सौंपा. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने यह कदम PCB के हालिया फैसलों के बाद उठाया. इनमें असिस्टेंट कोच टिम नीलसन को बाहर करने का फैसला भी शामिल था. नीलसन को इस साल अगस्त में पाकिस्तान के रेड बॉल सेटअप में शामिल किया गया था, लेकिन PCB ने उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने से इनकार कर दिया, जिससे गिलेस्पी नाराज हो गए थे. इसके अलावा, टीम सेलेक्शन में गिलेस्पी की भूमिका को खत्म करने और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें फैसलों से बाहर रखने से भी वह असंतुष्ट थे.

गिलेस्पी के इस्तीफे से पाकिस्तानी टीम में बदलाव

गिलेस्पी के इस्तीफे से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में दूसरा बड़ा बदलाव हुआ है. इससे पहले अक्टूबर में वाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन भी PCB के फैसलों से नाराज होकर इस्तीफा दे चुके थे. अब, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी आकिब जावेद को मिल सकती है, जिन्हें इस समय वाइट बॉल टीम का कोच भी बनाया गया है.

दो विदेशी कोच, आठ महीनों में टीम से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में असमंजस और विवादों के कारण, इस साल के अंदर दोनों प्रमुख विदेशी कोच—गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी—सिर्फ 8 महीनों के भीतर पाकिस्तान टीम से बाहर हो गए हैं. इस स्थिति ने PCB की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

calender
13 December 2024, 06:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag