score Card

छी-छी...पाकिस्तान का बल्ला फ्लॉप, 92 रन पर सिमटी टीम, 202 रन बना वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत

वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 202 रनों से रौंदकर न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि बेहद शर्मनाक हार का तमगा भी दे दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

West India Beat Pakistan 3rd ODI Highlights: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 202 रन से रौंदकर 34 साल बाद इस इतिहास को रचा है. तीन मैचों की इस सीरीज को कैरेबियन शेरों ने 2-1 से अपने नाम किया. जीत का यह अंतर न सिर्फ पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खोल गया, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में भी एक नया सुनहरा अध्याय जोड़ गया. कप्तान शाई होप के शतक और जायडेन सील्स की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294/6 का मजबूत स्कोर बनाया. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 29.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई, जिसमें पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए.

शाई होप का कप्तानी शतक

वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत धीमी रही और पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. लेकिन कप्तान शाई होप ने जिम्मेदारी निभाते हुए एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 94 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यह वनडे क्रिकेट में उनका 18वां शतक था, जिससे वह वेस्टइंडीज के सर्वकालिक शतकवीरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए.

जायडेन सील्स का रिकॉर्ड

मैच के असली हीरो तेज गेंदबाज जायडेन सील्स रहे, जिन्होंने पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने पहले ही ओवर में सईम अयूब और तीसरे ओवर में अब्दुल्लाह शफीक को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया. उनके 6 विकेट महज 18 रन बना पाए, जो पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन है. सील्स ने फ्रैंकलिन रोज के अप्रैल 2000 में किंग्सटाउन में बनाए 5/23 के रिकॉर्ड को तोड़ा.

पाकिस्तान की हार

पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह बिखर गई. कप्तान मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक समेत पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. पूरी टीम 92 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 202 रन की करारी हार झेलनी पड़ी.

calender
13 August 2025, 01:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag