score Card

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इस गायक पर की पैसों की बरसात, क्या ये भारत से जलन है?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इसी को लेकर आईसीसी ने 7 फरवरी को इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल सॉन्ग "जीतो बाजी खेल की" रिलीज किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग को पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम ने गाया है. आतिफ असलम, जिन्हें भारत में पिछले 9 साल से बैन किया गया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब सिर्फ कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर. इसी उत्साह को बढ़ाने के लिए आईसीसी ने 7 फरवरी को इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल सॉन्ग "जीतो बाजी खेल की" रिलीज किया है.

आतिफ असलम ने गाया गाना

चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग को पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम ने गाया है. आतिफ असलम, जिन्हें भारत में पिछले 9 साल से बैन किया गया था, उन्हीं को इस गाने के लिए चुना गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें इस गाने को गाने के लिए हायर किया है. पाकिस्तान के अब्दुल्ला सिद्दीकी ने इस गाने का प्रोडक्शन किया है, जबकि इसके लीरिक्स अदनान धूल और असफंदयार असद ने लिखे हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में पाकिस्तान के लोकल कल्चर को दर्शाया गया है.

भारत में आतिफ असलम का बैन क्यों?

आतिफ असलम को भारत में 2016 में बैन किया गया था, जब जम्मू-कश्मीर के उरी में एक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के इस हमले में शामिल होने का शक जताया गया था. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से सभी रिश्ते तोड़ने का निर्णय लिया था, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों पर भी बैन लगा दिया गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत-पाकिस्तान विवाद

चैंपियंस ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट के दौरान भी भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद छिड़ा था. हालांकि, भारत के मैच अब यूएई में खेले जाने वाले हैं, जिससे भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी साफ नजर आती है.

Topics

calender
07 February 2025, 05:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag