Asia Cup: अगर UAE के खिलाफ नहीं खेलता पाकिस्तान, तो कितना होता नुकसान?
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलने से पहले इनकार कर दिया. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया है कि मुकाबला सिर्फ एक घंटे की देरी से शुरू होगा.

एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला आज पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच दुबई में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले ही पाकिस्तानी टीम ने बड़ा ड्रामा खड़ा कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है. टीम मैच शुरू होने से करीब एक घंटे पहले तक होटल से ग्राउंड तक भी नहीं पहुंची. हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया है कि मुकाबला सिर्फ एक घंटे की देरी से शुरू होगा.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के हाथ मिलाने को लेकर हुए विवाद पर पीसीबी अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख मोहसिन नक़वी ने रेफरी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की थी.
मैदान पर नहीं उतरी पाक टीम
एसीसी शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान को आज (17 सितंबर) यूएई के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलना था. लेकिन मैच के दिन टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बस से उतारकर सीधे होटल भेज दिया. एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया था, जिससे टीम की मंशा को लेकर सवाल उठने लगे थे.
16 मिलियन डॉलर तक का नुकसान
पाकिस्तान का ये बहिष्कार जितना बड़ा क्रिकेटीय विवाद है, उससे कहीं ज्यादा यह वित्तीय संकट लेकर आया है. एसीसी की राजस्व प्रणाली के तहत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को 15-15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है. अकेले मौजूदा एशिया कप से पाकिस्तान को 12 से 16 मिलियन डॉलर (लगभग 105 से 141 करोड़ रुपये) की कमाई की उम्मीद थी. लेकिन टूर्नामेंट से हटने के बाद ये रकम हाथ से निकल सकती है.
पाकिस्तान का वार्षिक बजट करीब 227 मिलियन डॉलर का है. ऐसे में 16 मिलियन डॉलर का नुकसान उसके कुल राजस्व का लगभग 7 प्रतिशत खत्म कर देगा, जो पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पीसीबी के लिए बड़ा झटका होगा.
ब्रॉडकास्ट डील पर भी खतरा
Sony Pictures Network India (SPNI) ने 2024 से 2031 तक के लिए एसीसी के साथ 170 मिलियन डॉलर की ब्रॉडकास्ट डील साइन की है. इस करार में महिला और अंडर-19 एशिया कप भी शामिल हैं, लेकिन सबसे बड़ी उम्मीद भारत-पाकिस्तान मैच से रहती है. भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के विज्ञापन स्लॉट प्रीमियम दरों पर बिकते हैं. ऐसे में पाकिस्तान का हटना ना सिर्फ उसके हिस्से की कमाई को प्रभावित करेगा बल्कि प्रसारकों और प्रायोजकों का भरोसा भी हिला देगा.


