पंत का जलवा जारी, लीड्स टेस्ट के बाद आईसीसी रैंकिंग में सुधार
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पंत की धमारेदार बल्लेबाजी से उन्हें ICC टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कई मुद्दे चर्चा में आए, जिनमें टीम इंडिया की फील्डिंग की गलतियां, जसप्रीत बुमराह पर बढ़ती निर्भरता और बल्लेबाजी क्रम की कमजोरी प्रमुख रहे. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी क्रिकेट विशेषज्ञ इन कारकों का गहराई से विश्लेषण करेंगे.
पंत की ICC टेस्ट रैंकिंग में बदलाव
इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. 27 वर्षीय पंत ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों की शानदार पारियां खेलीं. लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत ने यह साबित किया कि वह अभी भी इस फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन का असर उनकी ICC टेस्ट रैंकिंग पर भी पड़ा. पंत आठवें स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए. अब उनके कुल 801 रेटिंग अंक हैं.
इंग्लैंड की जीत में डकेट की अहम भूमिका
वहीं, इंग्लैंड की जीत में बेन डकेट ने अहम भूमिका निभाई. भारत ने दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड ने इस लक्ष्य का पीछा बेहतरीन तरीके से किया. सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने 65 रन बनाए, जबकि डकेट ने 170 गेंदों में 149 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उनके साथ जो रूट (नाबाद 53) और जेमी स्मिथ (नाबाद 44) ने भी अहम योगदान दिया. इंग्लैंड ने 82 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.


