score Card

Asia Cup final: एशिया कप फाइनल से पहले नया बखेड़ा... PCB ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC से की शिकायत

Asia Cup final: एशिया कप 2025 से पहले PCB ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई. जिसे लेकर आरोप है कि उन्होंने दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए.

Asia Cup final: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई है. PCB का आरोप है कि अर्शदीप ने दर्शकों की ओर ‘आपत्तिजनक’ इशारे किए, जो ICC के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के समाप्त होने के बाद हुआ था.

इस मामले ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विवादों को फिर से तूल दिया है. PCB का कहना है कि अर्शदीप का ये रवैया अनैतिक था और इससे खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा. 

अर्शदीप पर PCB के आरोप

PCB ने अपनी शिकायत में कहा है कि अर्शदीप सिंह का व्यवहार खेल भावना के खिलाफ था. बोर्ड का दावा है कि भारतीय तेज गेंदबाज ने दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए, जो खेल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन हैं. PCB ने ICC से आग्रह किया है कि अर्शदीप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

इससे पहले, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैदानी विवादों में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के दोषी पाए गए थे. दोनों खिलाड़ियों पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. BCCI और PCB दोनों ने इस फैसले को चुनौती दी थी.

सूर्यकुमार यादव के बयान पर PCB की आपत्ति

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया. PCB ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और ICC में शिकायत दर्ज करवाई. इसके साथ ही PCB ने सूर्या द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं करने को भी खेल भावना का उल्लंघन बताया. हालांकि ICC के नियमों में कहीं नहीं लिखा कि हैंडशेक करना अनिवार्य है.क्रिकेट फैंस की नजरें अब ICC के फैसले पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि विवाद पर क्या कार्रवाई होगी.

बता दें कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मैच ना केवल एशिया कप के 41 साल के इतिहास में विशेष महत्व रखता है, बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक हाइलाइट भी साबित होगा.

calender
28 September 2025, 05:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag