score Card

अरे, रे.. इनकी दादागिरी का कोई जवाब नहीं! मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकत देख लोगों में गुस्सा

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने शानदार 82 रन बनाए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. बावुमा के आउट होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मर्यादा भूलकर उनके सामने उग्र जश्न मनाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Sports news: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में एक त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने रहीं. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 82 रन बनाए. हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मैदान पर एक नया विवाद खड़ा हो गया. 

रन आउट पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उग्र जश्न

पारी के 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बावुमा ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर एक रन लेने की कोशिश की. लेकिन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर कुछ कन्फ्यूजन हो गई, जिससे वह आधे क्रीज तक पहुंचने के बाद वापस लौटने लगे. तभी पाकिस्तानी खिलाड़ी सऊद शकील ने तेज थ्रो फेंककर गिल्लियां उड़ा दीं और बावुमा रन आउट हो गए. बावुमा चुपचाप पवेलियन लौट रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मर्यादा भूलकर उनके सामने उग्र तरीके से जश्न मनाना शुरू कर दिया. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी बावुमा के आउट होने के बाद उनके सामने आकर अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी इस व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने समझदारी दिखाते हुए माहौल को शांत कराया और मामला ज्यादा नहीं बढ़ा. लेकिन जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी, उसे खेल भावना के खिलाफ माना जा रहा है. 

calender
12 February 2025, 08:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag