score Card

IPL 2025: PBKS की जीत के बाद भावुक हुईं प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर बने हीरो

1 जून, रविवार को मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद प्रीति जिंटा बेहद भावुक हो गईं और उन्होंने पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया. अब पंजाब 3 जून को फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच गई. इस अहम जीत के हीरो कप्तान श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीबीकेएस की मालकिन प्रीति जिंटा भावुक होकर जश्न मनाती नजर आईं. श्रेयस द्वारा विजयी रन बनाने के बाद, प्रीति को पहले दर्शक दीर्घा में फैंस के साथ उत्साह से झूमते देखा गया और बाद में उन्होंने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों को बधाई दी.

श्रेयस अय्यर को लगाया गले 

मैच के बाद प्रीति ने कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग को गले लगाया. उन्होंने नेहल वढेरा को भी सराहा, जिन्होंने 48 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को मजबूती दी. यह मुकाबला रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.

बारिश की वजह से मैच की शुरुआत थोड़ी देर से हुई. पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो और तिलक वर्मा ने मजबूत की. सूर्यकुमार यादव ने तेज 44 रन बनाए और अंत में नमन धीर ने विस्फोटक पारी खेलकर स्कोर को 203 तक पहुंचाया.

पंजाब की शुरुआत खराब

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही और प्रभसिमरन सिंह जल्दी आउट हो गए. लेकिन जोश इंग्लिस ने आक्रामक रुख अपनाया और जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में 20 रन जड़ दिए. हालांकि इंग्लिस और प्रियांश जल्दी आउट हो गए, लेकिन श्रेयस और वढेरा ने सूझबूझ से खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.

Topics

calender
02 June 2025, 03:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag